मकर मासिक राशिफल जून 2022: साल 2022 का छठा महीना, जून मकर राशि के जातकों के लिए मिला-जुला रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को जहां परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं, वहीं कोरबार करने वालों के लिए यह उत्तम समय है. बताया जा रहा है कि इस महीने में केतु दशम भाव में है और शुक्र के साथ राहु की पूर्ण दृष्टि है. जिस कारण नौकरी करने वाले लोगों को बहुत सावधान रहने की जरूरत है. नहीं तो दफ्तर में बॉस से मनमुटाव या बहस हो सकती है. हालांकि, पढ़ने वाले बच्चों और कारोबारियों के लिए यह महीना बहुत अच्छे परिणाम लेकर आएगा.
अगर आपकी राशि भी मकर है तो जानिए कि आपके लिए जून का महीना कैसा रहेगा. करियर, बिजनेस, पढ़ाई, परिवार और स्वास्थ्य, आदि पर क्या प्रभाव रहेगा और कहां आपको धैर्य से काम लेने की जरूरत है.
परिवार में बहस से बचें
मकर राशि के द्वितीय भाव में शनि की उपस्थिति होने से यह महीना पारिवारिक दृष्टि से परेशानी भरा हो सकता है. इस महीने में परिवार के सदस्यों के साथ छोटे-बड़े मनमुटाव हो सकते हैं. इसलिए खुद पर संयम रखें और अगर बात बढ़ने लगे तो किसी भी तरह की बहस से बचें.
आपको बहुत धैर्य से काम लेना होगा, नहीं तो छोटी सी बात को बिगड़ने में समय नहीं लगेगा. इसलिए ध्यन रहे कि आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी तरह को लड़ाई-झगडे़ में न पड़ें. हालांकि, महीने के उत्तरार्ध में स्थिति बेहतर होने लगेगी. परिवार में प्रेम बना रहे, इसके लिए बड़ों को ख्याल रखें और उनका सम्मान करें. छोटों से भी प्यार से बात करें और शालीनता से बातचीत करके किसी भी मुद्दे पर निर्णय लें.
नौकरीपेशा लोगों को रहना होगा सावधान
अगर आप नौकरी करते हैं तो महीने की शुरुआत में अपने कार्य-स्थल पर सावधान रहें. क्योंकि इस समय परिस्थितियां आपके अनुकूल नहीं हैं. हो सकता है कि जरा सी बात पर बनते काम भी बिगड़ जाएं. दफ्तर में आपके विरोधी इस समय आप पर हावी हो सकते हैं. ऐसे में अपने आप पर भरोसा करें और अपने आत्म-विश्वास को न डगमगाने दें. क्योंकि ये सभी परेशानियां महीने के अंत तक खत्म होती नजर आएंगी.
शेयर मार्केट में हो सकता है फायदा:
आर्थिक दृष्टि से जून का महीना मकर राशि वालों के लिए लाभ लेकर आएगा. बताया जा रहा है कि दूसरे भाव में शनि की स्थिति होने से आपको लाभ मिलेगा. पैतृक संपत्ति भी आपके लिए फायदेमंद रहेगी और आमदनी बढ़ने की संभावना है. अगर इस समय आप किसी जमीन या घर की खरीद-बिक्री करना चाहें तो वह भी फायदेमंद रहेगा.
फिक्स्ड इनकम वाले लोगों को बैंक लॉन्ग टर्म प्लान में निवेश करना चाहिए. साथ ही, शेयर बाजार में निवेश करने वालों को अब बाजार का फायदा मिलेगा. हालांकि, शायर मार्केट में निवेश करते समय अलर्ट रहें क्योंकि कई बार इंसान का लालच उसे ले डूबता है.
पुरानी बीमारी से मिलेगी छुटकारा
अगर आप किसी बीमारी से जूझ रहे हैं तो इस महीने में आपको इससे निजात मिलेगी. छठे भाव में मंगल की पूर्ण दृष्टि होने कोई पुरानी बीमारी खत्म होने में मदद मिलेगी. हालांकि, मंगल के कारण कोई ब्लड से संबंधित बीमारी हो सकती है. ऐसे में, स्वास्थ्य को बिल्कुल भी अनदेखा न करें बल्कि डॉक्टर से सलाह करते रहें.
सबसे ज्यादा अपने खानपान पर ध्यान दें. तली-भुनी चीजों के साथ-साथ बाहर के खाने से परहेज करें. खाना कम खाएं और हरी सब्जियों पर जोर दें. नियमित व्यायाम करने से आपको मानसिक तनाव से राहत मिलेगी.
मजबूत होगा जीवनसाथी से रिश्ता
पंचम भाव में बुध और सूर्य की युति माह के महीने क पूर्वार्ध में प्रेमियों का आत्मविश्वास बढ़ाएगी. आपके प्रियतम का आप पर विश्वास बढ़ेगा. हालांकि, शादीशुदा जोड़े का जीवन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. लेकिन जीवनसाथी के संबंध में ईमानदारी, निष्ठा और सच्चाई के भाव से आप रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं.
अपने जीवनसाथी को अपने मन की बात बताएं. जीवनसाथी के मार्गदर्शन से आपको अपनी समस्याओं का समाधान मिलेगा.
करें ये उपाय:
शनि देव की आराधना करें और उनके मंदिर में चौमुखी दिया जलाएं. शनिवार के दिन चीटियों को आटा या मछलियों को चारा डालें. और किसी गरीब को काले रंग के कपड़े दान करें.