Libra November 2025 Horoscope: तुला राशि वालों के लिए नवंबर लाएगा खुशियां, करियर में तरक्की के संकेत, लव लाइफ में आई छोटी दूरियां भी सुलझेगी

Tula monthly rashifal: आइए जानते हैं इस महीने तुला राशि वालों के लिए करियर, हेल्थ और लव लाइफ कैसी रहेगी, और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होगा.

Libra monthly Rashifal Horoscope
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

तुला राशि वालों के लिए नवंबर 2025 का महीना कुल मिलाकर सकारात्मक और प्रगति भरा रहेगा. इस दौरान ग्रहों की स्थिति ऐसी रहेगी जो कामकाज, धन और सेहत के लिहाज से राहत देने वाली है. हालांकि शुरुआती दिनों में कुछ छोटी मुश्किलें या देरी देखने को मिल सकती है, लेकिन महीने के आखिर में ग्रहों का रुख पूरी तरह से आपके पक्ष में होगा. आइए जानते हैं इस महीने तुला राशि वालों के लिए करियर, हेल्थ और लव लाइफ कैसी रहेगी, और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होगा.

करियर में तरक्की के योग, लेकिन जल्दबाजी न करें
इस महीने तुला राशि के जातकों के करियर में बृहस्पति की कृपा रहेगी. आपके कार्यस्थल पर मान-सम्मान बढ़ेगा. नौकरी में नए अवसर मिलेंगे, और जो लोग ट्रांसफर या प्रमोशन की उम्मीद लगाए बैठे हैं, उन्हें अच्छी खबर मिल सकती है.

हालांकि, शुरुआत में सूर्य के नीचस्थ होने से थोड़ा दबाव या थकान महसूस हो सकती है, लेकिन 16 नवंबर के बाद परिस्थितियां आपके अनुकूल होंगी. बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए भी यह महीना शुभ है. खासकर 13 नवंबर तक के समय में किए गए सौदे लाभदायक रहेंगे. इस महीने कोई नया प्रयोग या बड़ा रिस्क न लें. किसी अनुभवी व्यक्ति की राय लेकर ही निवेश या नया प्रोजेक्ट शुरू करें.

फाइनेंशियल प्लानिंग में सतर्क रहें
धन के लिहाज से नवंबर तुला राशि वालों के लिए औसत से बेहतर रहेगा. महीने की शुरुआत में सूर्य के नीचस्थ होने के कारण आमदनी में थोड़ी सुस्ती रह सकती है, लेकिन इसका असर ज्यादा लंबे समय तक नहीं रहेगा. जैसे ही 16 नवंबर के बाद सूर्य दूसरे भाव (धन भाव) में आएगा, पैसों का प्रवाह बढ़ेगा. निवेश या सेविंग से जुड़ी योजनाएं भी अब फायदेमंद साबित होंगी. जो पैसा अभी अटका है, वह धीरे-धीरे वापस मिलेगा. हालांकि, बेवजह खर्च से बचें और जल्दबाजी में बड़े आर्थिक फैसले न लें. अपने खर्चों को नियंत्रण में रखें और किसी को उधार देने से पहले दो बार सोचें.

लव लाइफ में छोटी गलतफहमियां होंगी
इस महीने प्रेम जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. कपल के बीच थोड़ी गलतफहमी या दूरी आ सकती है. लेकिन शुक्र ग्रह के मजबूत रहने से स्थितियां जल्दी सामान्य हो जाएंगी. रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए पार्टनर की भावनाओं को समझें और किसी बात पर जल्द प्रतिक्रिया न दें. नवंबर 28 के बाद, जब शनि मार्गी होगा, तब प्रेम जीवन में फिर से मिठास लौटेगी.

विवाहित लोगों के लिए भी यह महीना संतुलित रहेगा. सूर्य के प्रभाव से 16 नवंबर तक हल्की बहस या मतभेद हो सकते हैं, लेकिन आपसी सम्मान और संवाद से सब कुछ सुलझ जाएगा. प्यार और आदर का संतुलन बनाए रखें, यही खुशहाल रिश्ते की कुंजी होगी.

सेहत में सुधार, पर 16 नवंबर तक बरतें सावधानी
स्वास्थ्य के लिहाज से तुला राशि वालों के लिए नवंबर का पहला आधा हिस्सा थोड़ा कमजोर रहेगा. थकान, सिरदर्द या मौसमी बीमारियां परेशान कर सकती हैं. 16 नवंबर के बाद हालात बेहतर होंगे और एनर्जी लेवल बढ़ेगा. गुरु का प्रभाव भी रोगों से बचाव में मदद करेगा. सलाह है कि इस महीने ज्यादा मीठा और गुड़ से बनी चीजें खाने से बचें.

फैमिली लाइफ और रिलेशनशिप्स में रखें संयम
परिवार के मामलों में नवंबर का महीना मिश्रित परिणाम देगा. मंगल दूसरे भाव में रहकर कभी-कभी आपकी वाणी को कठोर बना सकता है. इस वजह से पारिवारिक माहौल में हल्की नोकझोंक हो सकती है. बेहतर होगा कि बातचीत में संयम रखें और बड़ों की सलाह मानें. भाई-बहनों से संबंध सामान्य रहेंगे, लेकिन भावनात्मक दूरी को पाटने के लिए समय निकालना जरूरी है. घर के बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें.

इस महीने का विशेष उपाय

  • इस महीने गुड़ का सेवन न करें.

  • प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें.

  • वरिष्ठों से विनम्र व्यवहार रखें, लाभ होगा.

 

Read more!

RECOMMENDED