Cancer Monthly Horoscope
Cancer Monthly Horoscope कर्क राशि के जातकों के लिए साल 2025 का नवंबर महीना मिश्रित रहेगा. इस माह किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी क्योंकि इस महीने कई ग्रह-गोचर अनुकूल नहीं रहेंगे. ऐसे में आप अधिकतर मामलों में औसत से कम परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. इन सब कारणों से इस महीने सावधानी पूर्वक किसी भी काम को अंजाम दें.
कैसा रहेगा करियर
नवंबर महीने में कर्क राशि वालों के करियर स्थान का स्वामी पंचम भाव में अपनी राशि में रहेगा. ऐसे में कार्यक्षेत्र के मामले में कोई नकारात्मकता देखने को नहीं मिलेगी लेकिन प्रत्यक्ष रूप से कोई बड़ा सहयोग भी मंगल के द्वारा नजर नहीं आ रहा है. कुल मिलाकर इस महीने जो कुछ जैसा पहले से चल रहा है उसी को धैर्य के साथ चलने दें. भावावेश में आकर या गुस्सा होकर काम करना उचित नहीं रहेगा.
यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं और नौकरी में बदलाव इत्यादि करना चाह रहे हैं तो बदलाव के मामले में महीना मददगार हो सकता है लेकिन विवाद करके अलग होना उचित नहीं रहेगा. इस महीने अधिकारी या मैनेजर आपके भरोसेमंद काम की तारीफ करेंगे. कोई नया कोर्स या ट्रेनिंग भी आपके करियर में फायदा दे सकता है. व्यापार के दृष्टिकोण से नवंबर का महीना बहुत अच्छा नहीं है. ऐसे में जो चल रहा है उसी को चलाते रहें, कोई नया प्रयोग या नया निवेश इस महीने न करें.
आमदनी में होगी बढ़ोतरी
इस महीने आपको कोई बोनस या गिफ्ट मिल सकता है. आर्थिक मामले की दृष्टि से यह महीना आपके लिए अच्छा रहेगा. क्योंकि लाभ भाव के स्वामी शुक्र की स्थिति ज्यादातर समय अनुकूल रहने वाली है. किसी न किसी तरह से चाही गई धन राशि आपको मिल जाएगी.
इस माह आपकी जो भी जायज डिमांड होगी उनको पूरा करने लायक धन आप कमा सकेंगे. आमदनी के दृष्टिकोण से महीना सामान्य तौर पर आपके पक्ष में रह सकता है. आपके कर्म स्थान का स्वामी ग्रह मंगल भी लाभ भाव को देख रहा है और मंगल पर बृहस्पति की दृष्टि है, ये सभी कारण आपको आपकी मेहनत के अनुरूप लाभ देते रहेंगे.
इस महीने सेहत रहेगी संतुलित
कर्क राशि के जातकों का स्वास्थ्य कुल मिलाकर नवंबर महीने में अच्छा रहेगा. कोई बड़ी बीमारी परेशान नहीं करेगी. बस आप हर दिन योग और व्यायाम करें. खान-पान पर विशेष ध्यान दें. गुनगुना पानी पिएं और फल-सब्जियां ज्यादा खाएं.
काम का तनाव न लें. कार्य के दौरान बीच में थोड़े-थोड़े ब्रेक लें ताकि आंखों और दिमाग को आराम मिले. यदि पहले से आपका स्वास्थ्य अनुकूल बना हुआ है तो नए सिरे से कोई प्रतिकूलता आती हुई प्रतीत नहीं हो रही है लेकिन यदि पहले से कोई स्वास्थ्य समस्या है तो इस महीने भी सावधानी पूर्वक निर्वाह जरूरी रहेगा. इस महीने मौसम जनित बीमारियों को लेकर सचेत रहना जरूरी होगा.
लव लाइफ और वैवाहिक जीवन
नवंबर के महीने के लिए यदि आपके प्रेम संबंध की बात की जाए तो इस महीने आपके पंचम भाव के स्वामी मंगल अपनी ही राशि में अर्थात पंचम भाव में ही रहने वाले हैं. वैसे तो पंचमेश का पंचम भाव में होना पंचम भाव को मज़बूती देता है अर्थात आपकी लव लाइफ को अच्छे परिणाम मिलने चाहिए. प्रेम का कारक ग्रह शुक्र भी इस महीने लव लाइफ में आपका सहयोग कर सकता है.
इस महीने आपको अपनी लव लाइफ का पूरा ख्याल रखना है. विवाह आदि से संबंधित बातों को आगे बढ़ाने के लिए महीना आपके लिए मददगार हो सकता है. यानी इस महीने विवाह से संबंधित बातें चल सकती हैं और बातें आगे भी बढ़ सकती हैं. दांपत्य संबंधी मामलों की बात की जाए तो इस मामले में महीना आपको औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है. यद्यपि सप्तम भाव के स्वामी शनि की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है, इसके बावजूद भी बृहस्पति ग्रह का अनुकूल प्रभाव दांपत्य सुख को बनाए रखने में मददगार बनेगा. दांपत्य संबंधी मामलों के लिए नवंबर का महीना औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है. इस महीने आप गृहस्थ जीवन का बेहतर तरीके से आनंद ले सकेंगे.
हर समस्या से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय
1. नीम के पेड़ पर नियमित रूप से जल चढ़ाएं.
2. अपने सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाएं.
3. नियमित रूप से गाय की सेवा करें.