Taurus Monthly Horoscope
Taurus Monthly Horoscope वृषभ राशि के जातकों के लिए साल 2025 का नवंबर महीना न बहुत अच्छा और न बहुत खराब रहेगा. इस महीने भाग्य बहुत साथ नहीं देगा. कड़ी मेहनत के बाद आपको सफलता मिलेगी. वृषभ राशि को इस माह व्यवसाय में लाभ मिलेगा. इस माह किसी को भी पैसा उधार नहीं दें. अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.
कार्यक्षेत्र में कर सकेंगे अच्छे परिणाम प्राप्त
वृषभ राशि वालों के करियर स्थान का स्वामी नवंबर महीने में लाभ भाव में रहेगा. इसके साथ ही गुरु के नक्षत्र में रहेगा लेकिन 28 नवंबर तक शनि वक्री रहेगा. फिर भी काफी हद तक अनुकूल परिणाम देना चाहेगा. ऐसे में कामों में कुछ रुकावटों के बाद सफलता मिलने के योग बनेंगे. आप अपने कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे. यह महीना व्यापार और व्यवसाय के लिए अच्छा है लेकिन ध्यान रखें कोई बड़ा रिस्क न लें.
यदि आप ऐसा करेंगे तो नुकसान उठाना पड़ सकता है क्योंकि बुध ग्रह का गोचर ज्यादातर सप्तम भाव में रहेगा. हालांकि सप्तम भाव व्यापार इत्यादि का समर्थक भाव है लेकिन सप्तम भाव में बुध के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता. नौकरी पेशा लोगों को भी इस महीने सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी. नौकरी में कोई बड़ी दिक्कत तो नहीं आएगी लेकिन छोटी-मोटी परेशानियां देखने को मिल सकती हैं. ऐसे में नौकरी करने वाले पूरी सावधानी से ईमानदारी पूर्वक अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं.
इस माह बचत का रखें ध्यान
आर्थिक मामले की बात करें तो नवंबर महीने में आपके लाभ भाव के स्वामी बृहस्पति उच्च अवस्था में रहेंगे. साथ ही साथ बृहस्पति लाभ भाव को देखेंगे भी. इसके अलावा आपके करियर स्थान का स्वामी शनि लाभ भाव में वक्री अवस्था में स्थित है. यह सभी स्थितियां अच्छा लाभ करवाने का संकेत कर रही हैं. महीने के ज्यादातर समय वक्री होने के कारण शनि देव लाभ के रास्ते में कुछ विलंब उत्पन्न कर सकते हैं.आपको आपकी मेहनत के अनुरूप अच्छा लाभ मिलना चाहिए. भले ही उस लाभ की प्राप्ति में थोड़ा विलंब हो जाए लेकिन अच्छा लाभ मिलने की अच्छी संभावनाएं प्रतीत हो रही हैं.
बात की जाए धन भाव के स्वामी बुध ग्रह की तो बुध ग्रह 23 नवंबर तक सप्तम भाव में रहेंगे। यह एक अनुकूल स्थिति नहीं है. ऊपर से द्वादश भाव के स्वामी मंगल की अष्टम दृष्टि आपके धन भाव पर रहेगी. यह भी अनुकूल स्थिति नहीं है. अतः धन बढ़ाने के मामले में शायद यह महीना ज्यादा मददगार नहीं हो पाए. हालांकि धन के कारक बृहस्पति की उच्च अवस्था के चलते आप कमाई का कुछ हिस्सा बचाने में कामयाब हो सकते हैं लेकिन सीधे शब्दों में कहा जाए तो आमदनी के दृष्टिकोण से यह महीना काफी अच्छा रह सकता है लेकिन बचत के दृष्टिकोण से महीना थोड़ा सा कमजोर प्रतीत हो रहा है.
सेहत का रखें ध्यान
वृषभ राशि वालों के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से नवंबर का महीना बहुत अच्छा नहीं रहेगा. ऐसे में सेहत का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा. 2 नवंबर से लेकर 26 नवंबर तक शुक्र छठे भाव में अपनी ही राशि में रहेगा लेकिन शुक्र को छठे भाव में अच्छा नहीं कहा जाता, इसलिए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना जरूरी रहेगा.
सप्तम भाव में स्थित मंगल भी आपके प्रथम भाव को देख रहा है, जो चोट खरोंच, सिरदर्द, बुखार इत्यादि जैसी कुछ समस्याएं दे सकता है. शनि की तीसरी दृष्टि भी आपके प्रथम भाव पर बनी हुई है, तो ऐसे में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता तो जरूरी ही रहेगी. आरोग्यता का कारक ग्रह सूर्य 16 नवंबर तक नीच अवस्था में रहेगा लेकिन स्वास्थ्य के मामले में आपको औसत मदद कर सकता है. 16 नंबर के बाद सूर्य भी अनुकूलता देने में असमर्थ हो जाएगा. ऐसे में आपको स्वास्थ्य को लेकर किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरतनी है.
वैवाहिक जीवन रहेगा अच्छा
वृषभ राशि के जो जातक शादीशुदा हैं, उनका नवंबर महीने में वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. सप्तम भाव का स्वामी मंगल सप्तम भाव में ही रहेगा. यह एक अनुकूल स्थिति है लेकिन मंगल झगड़ालू प्रवृत्ति का ग्रह माना गया है. ऐसे में हो सकता है कि आपस में कुछ बहस वगैरह देखने को मिले लेकिन अनुकूल बात यह रहेगी कि बृहस्पति पंचम दृष्टि से आपके सप्तम भाव को दिखेगा, जो संबंधों को टूटने से या खराब होने से बचाएगा.
नवंबर के महीने के लिए यदि आपके प्रेम संबंध की बात की जाए तो इस महीने आपके पंचम भाव के स्वामी बुध की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. साथ ही साथ प्रेम का कारक शुक्र ग्रह भी इस महीने बहुत अच्छी स्थिति में नहीं रहने वाला है. इसके अलावा पंचम भाव पर शनि की सातवीं दृष्टि भी रहेगी. इन सभी कारणों से इस महीने अपनी लव लाइफ को लेकर गंभीर रहना बहुत जरूरी रहेगा. इस महीने एक-दूसरे से कम बात करें लेकिन जब बात करें एक दूसरे को पूरा सम्मान देते रहें. विवाह आदि से संबंधित बातों को आगे बढ़ाने के लिए यह महीना कुछ हद तक मददगार हो सकता है
किसी भी समस्या से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय
1. कन्याओं को लाल मिठाई खिलाएं और उनका आशीर्वाद लें.
2. नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें.
3. काली गाय की सेवा करें.