मकर संक्रांति का पर्व इसलिए भी खास है क्योंकि सूर्य इसी दिन मकर राशि में प्रवेश करते हैं. सूर्य के इस बदलाव के साथ ही उत्तरायण की भी शुरूआत हो जाती है. इसी दिन को सारे शुभ कार्यों के आरंभ का दिन भी माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार, सूर्य 14 जनवरी को अपनी यात्रा धनु राशि से समाप्त कर, शनि के मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इस बार सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने से 6 राशियों को फायदा पहुंच रहा है. वहीं मकर संक्रांति के दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व है. अगर इन 6 राशि के लोग दान करते हैं तो, उनके सारे रुके हुए काम बनते चले जाएंगे. जानें क्या है उपाय और क्या बदलाव आ रहा है, इन 6 राशियों के जीवन में 14 जनवरी से.
मेष
सूर्य के मकर राशि में गोचर करने से सबसे ज्यादा फायदा मेष राशि को होगा. इनकी पूरे साल आर्थिक स्थिति में उन्नति होगी. वहीं जो लोग भी व्यापार से जुड़ें हैं, उन्हें सफलता मिलेगी. इस साल उन्हें कोई शुभ समाचार मिल सकता है. इसके साथ अगर किसी समस्या से लंबे वक्त से परेशान हैं, तो आपको उससे भी निजात मिलेगा और जीवन में पॉजिविटी आएगी.
वृषभ
वृषभ राशि के जातकों में शुभ संकेत दिखाई दे रहे हैं. कोई रुका हुआ काम बनता दिखाई दे रहा है. धन में बढ़ोतरी होगी, दिया हुआ कर्जा वापिस मिलेगा. वहीं अगर नौकरी के तलाश में हैं, तो तलाश पूरी होगी. आपको परिवार के साथ समय बिताने का भी मौका मिलेगा. अगले महीने परिवार के साथ अच्छी यात्रा का योग है.
कर्क
इन राशि के व्यापारियों के लिए अच्छी खबर है. व्यापार अच्छा चलेगा. किसी पर आसानी से भरोसा न करें, खास कर किसी करीबी पर. जीवन साथी का साथ मिलेगा. अगर सिंगल हैं, तो पार्टनर मिलने की उम्मीद है, लेकिन जल्दबाजी न करें.
सिंह
जीवन साथी का साथ मिलेगा, परिवार से रिश्ते अच्छे होंगे. व्यापार में फायदा होगा, आर्थिक स्थिति सुधरेगी. जीवन में पॉजिविटी आएगी और लोग आपको पहचानेंगे. दोस्तों के साथ समय बिताएं ताकी तनाव से दूर रह सके.
वृश्चिक
इन राशि को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. जिस भी काम में हाथ डालेंगे पूरा होगा. पैसों की दिक्कत दूर होगी और कार्यस्थल पर पहचान मिलेगी. रुका हुआ पैसा वापिस मिलने के भी योग हैं.
मीन
ऑफिस में सीनियर्स का स्पोर्ट मिलेगा. पैसों की तंगी दूर होगी. किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है. रुके हुए काम बनते जाएंगे और परिवार में मान सम्मान बढ़ेगा.
कब से चमकेगा भाग्य
दरअसल इस बार 14 जनवरी 2026 को सूर्य 3 बज के 13 मिनट पर मकर राशि में गोचर करेगा. इसके साथ ही इन राशियों की किस्मत चमक जाएगी और अच्छी खबरें आना शुरू हो जाएगी. इस दिन दान पुण्य का विशेष महत्व है, नीचे दिए उपायों को जरूर करें.
उपाय
इस दिन सबसे बड़ा उपाय और महत्व दान का होता है. इसके लिए आप इन चीजों का दान ब्राह्मण या किसी गरीब व्यक्ति को कर सकते हैं.
- इस दिन तिल, गुड़, चिवड़ा, उड़द दाल, चावल, हल्दी, नमक और रुपए-पैसे का दान महत्वपूर्ण होता है.
- इस दिन खिचड़ी खाने और दान करने की परंपरा है, तो किसी जरूरत मंद को खिचड़ी जरूर खिलाएं.
- आप चाहें तो 5, 7, 11 लोगों को भी भोजन करा सकते हैं. इस दिन भोजन खिलाने का पुण्य अलग से मिलता है.
- हो सके तो गरीबों में नए कपड़ों का दान करें. ऐसा करने से, परिवार में खुशी आती है और परिवार के लोग स्वस्थ रहते हैं.
ये भी पढ़ें
ये भी देखें