Health Tips: आपकी जन्मतिथि से है सेहत का कनेक्शन! जन्म की तारीख से भी जान सकते हैं आपको कौन सी होगी बीमारी और उससे छुटकारा पाने के उपाय

आपकी जन्मतिथि से सेहत का कनेक्शन होता है. यदि आपका जन्म माह की 3 तारीख, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ हो तो आपको ह्रदय रोग, उच्च रक्तचाप और आंखों की समस्याएं हो सकती हैं. अंक ज्योतिष में इस संबंध में बताया गया है. 

Newborn Baby (Photo: Meta AI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 12:42 AM IST

आपकी जन्मतिथि आपके स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डालती है. शैलेंद्र पांडेय ने अंक ज्योतिष के आधार पर विभिन्न अंकों के लोगों के लिए संभावित स्वास्थ्य समस्याओं और उनके समाधान बताए. यदि आपका जन्म माह की 3 तारीख, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ हो तो आपको ह्रदय रोग, उच्च रक्तचाप और आंखों की समस्याएं हो सकती हैं. इन रोगों को दूर करने के लिए आपको केसर, लौंग, संतरा और जौ का खूब प्रयोग करना चाहिए. आपके लिए शहद एक वरदान है, इसका प्रयोग अवश्य करें .जितना हो सके सूर्य देव की उपासना करें. 

यदि आपका जन्म माह की 2 तारीख, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ हो तो आपको स्नायु तंत्र की समस्या, तनाव और स्ट्रोक जैसी संभावनाएं होती हैं. आपको कभी त्वचा की समस्या भी हो सकती है. इन बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए आप सेब, स्ट्रॉबेरी, जैतून, अन्नानास का सेवन करें. इससे काफी लाभ मिलेगा. केसर का प्रयोग खूब लाभकारी होगा. अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान विष्णु की उपासना करें.

किस अंक से कौन से होंगे रोग और क्या है बचाव के उपाय 
अंक 1: हृदय रोग, उच्च रक्तचाप और आंखों की समस्या. 
उपाय: केसर, शहद और सूर्य देव की उपासना.

अंक 2: पेट की समस्या, गले के रोग और कैंसर. 
उपाय: पत्ता गोभी, तरबूज और भगवान शिव की उपासना.

अंक 3: नर्वस सिस्टम की समस्या, तनाव और त्वचा रोग.
उपाय: सेब, जैतून और भगवान विष्णु की उपासना.

अंक 4: किडनी, सिरदर्द और डिप्रेशन.
उपाय: पालक, सूखे मेवे और राहु मंत्र का जप.

अंक 5: मानसिक तनाव और पक्षाघात.
उपाय: गाजर, अखरोट और गणेश जी की उपासना.

अंक 6: कान, नाक, गला और छाती की समस्या.
उपाय: पालक, अनार और माता लक्ष्मी की उपासना.

अंक 7: तनाव और त्वचा की समस्या.
उपाय: खीरा, सेब और केतु की उपासना.

अंक 8: लिवर और रक्त की समस्या.
उपाय: हरी सब्जियां और शनि देव की उपासना.

अंक 9: गर्मी से होने वाली बीमारियां.
उपाय: अदरक, प्याज और हनुमान जी की पूजा.


 

Read more!

RECOMMENDED