इंसान के जीवन में हर ग्रह का अपना महत्व होता है. कोई ग्रह कभी भारी हो जाती है, तो कभी कोई ग्रह जीवन में सुख लाता है. हर ग्रह की अपनी विशेषता होती है. उसके अच्छे और बुरे लक्षण होते हैं, जो व्यक्ति के ऊपर दिखते हैं. इन लक्षणों को समझकर हम उस व्यक्ति के ग्रहों की चाल को जान सकते हैं. शनि ग्रह व्यक्ति के ऊपर काफी गहरा प्रभाव डालता हैं. शनि के लक्षण बहुत साफ़ होते हैं, जिसको पहचानना सरल होता है. तो किन तरीकों से जानें कि शनि शुभ है या अभुभ?
कैसे जानें कि हमारा शनि अशुभ है?
अशुभ शनि के कई लक्षण है. ऐसी हालत में व्यक्ति दुबला पतला होने के साथ साथ कठोर वाणी और स्वभाव का होता है. साथ ही व्यक्ति के बाल रूखे होते हैं. इसके अलावा व्यक्ति लापरवाह और कामचोर स्वभाव का होता है, वह किसी भी काम को टालता रहता है. उस व्यक्ति के जीवन में किसी बड़ी घटना के बाद जीवन में बदलाव आ जाता है. जीवन में कदम-कदम पर उसे संघर्ष का सामना करना पड़ता है.
कैसे जानें कि हमारा शनि हमारे लिए शुभ है?
जब किसी व्यक्ति का शनि शुभ होता है को वह लम्बा और दुबला पतला होता है. साथ ही उसके बाल घने होते हैं. वह व्यक्ति अनुशासित और कर्मठ होता है. वह खूब परिश्रम के साथ आगे बढ़ जाता है. वह जीवन में कानून, परिवहन या अध्यात्म से सम्बन्ध रखता है. साथ ही विलम्ब से ही सही पर वह खूब धन प्राप्त करता है.
अभुभ शनि पर क्या सावधानियां बरतें?
जब भी किसी का शनि अशुभ हो तो उसे अपना आचरण और आहार व्यवहार शुद्ध रखना चाहिए. साथ ही स्वच्छता और धर्म का ठीक तरीके से पालन करना चाहिए. इसके अलावा उसे भगवान शिव की या भगवान कृष्ण की पूजा करनी चाहिए. उसे देर तक सोने से और देर रात तक जागने से बचना चाहिए. रंग के मामले में उसे काले रंग के बजाय हल्के नीले रंग के वस्त्रों पहनने चाहिए.