साल 2026 परिवार और व्यक्तिगत संबंधों के लिए कैसा रहेगा? किस मूलांक वालों की जिंदगी में बहार आएगी और किस मूलांक वालों के संबंध फैमिली के साथ सबसे उत्तम रहेंगे? किस मूलांक वालों का पार्टनर के साथ संबंधों में मधुरता आएगी. किस मूलांक वालों के लिए नया साल शुभ मुहूर्त लेकर आ रहा है. नए साल में किस मूलांक वालों की शादी हो सकती है. परिवार, विवाह और रिश्तों को लेकर किस मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा.
मूलांक 1 के लिए कैसा रहेगा रिलेशनशिप?
इस मूलांक वाले जातकों के लिए शादीशुदा जिंदगी में उतार-चढ़ाव रहेगा. नई शुरुआत होगी. आत्मविश्वास बढ़ेगा. इस मूलांक वालों के लिए रिश्ते बेहतर रहेंगे, शादीशुदा जिंदगी अच्छी रहेगी. हालांकि थोड़ा उतार-चढ़ाव आ सकता है. जातकों को बेहतर पारिवारिक जीवन के लि सूर्य की पूजा करनी चाहिए.
मूलांक 2-
इस मूलांक के जातकों के लिए ये साल रिलेशनशिप के लिए अच्छा है. जातकों को प्रेम में सफलता मिलेगी. मन को शांत रखें. शिवजी की पूजा करें. ध्यान और मेडिटेशन करें.
मूलांक 3-
ये मूलांक गुरु का अंक है. इस राशि के जातक पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान दे सकते हैं. रिसर्च पर फोकस कर सकते हैं. जातकों के संबंधों में मधुरता आएगी. जातकों को नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. गुरु और सूर्य की पूजा करना चाहिए. बृहस्पति मंत्र का दान करना चाहिए.
मूलांक 4-
इस मूलांक वाले जातकों को वाणी पर कंट्रोल रखना होगा. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. जातकों के जीवन में बड़ा बदलाव हो सकता है. जातकों को कंबल, नारियल का दान करना चाहिए.
मूलांक 5-
इस नंबर को बुध का नंबर माना गया है. रोमांचकारी साल रहेगा. जीवन में अंदर जोड़ना जरूरी है. अगर आप रिश्तों को तोड़ने की कगार हैं तो ये साल जोड़ने का साल है. इस साल अपने रिश्तों को जोड़ेंगे तो जीवन बेहतर होगा. रिश्तों में तालमेल रखना जरूरी है. इस साल धन-लाभ का योग है. भगवान कृष्ण और गो माता की तस्वीर घर में लगाएं.
मूलांक 6-
ये मूलांक शुक्र का नंबर है. शुक्र जीवन में लग्जरी देने वाला है. वैवाहिक जीवन में शांति आएगी. जो जिम्मेदारियां आप नहीं उठा पा रहे थे, उसे निभाएंगे. प्रेम में सफलता मिलेगी. शुक्र के मंत्र का जाप करना चाहिए. भगवान शिव की पूजा रोज करना चाहिए.
मूलांक 7-
इस मूलांक वाले जातकों में आध्यात्मिक रुचि बढ़ेगी. इस साल धार्मिक ग्रंथ खरीदना चाहिए. संपत्ति सुख को आगे बढ़ाना चाहिए. प्रेम में मजबूती रहेगी. इस साल जातकों के जीवन में आने वाली सभी मुसीबतें दूर होंगी. केतु मंत्र का पाठ करें. गणेश जी की उपासना करें. अन्न का दान करना चाहिए.
मूलांक 8-
रिश्तों में उथल-पुथल हो सकती है. लेकिन स्थिर रहना जरूरी है. रिश्तों में मधुरता लाने की कोशिश करें. पीपल के पेड़ लगाएं. जरुरतमंदों की मदद करें. शनि मंत्र का जाप करें. कंबल और जूतों का दान करें.
मूलांक 9-
9 नंबर मंगल का नंबर होता है. संबंधों में सुधार होगा. सूर्य मंगल के मित्र हैं, इसलिए इस नंबर वालों के लिए ये साल अच्छा रहेगा. जातकों पर हनुमान जी की कृपा रहेगी. जातकों को सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए. ये साल मंगलकारी होगा.
ये भी पढ़ें: