Surya Grahan 2022: इस बार का सूर्य ग्रहण विशेष क्यों है, किन बातों का ध्यान रखना है और किन उपायों से फायदा होगा... जानिए सब कुछ

ज्योतिषी कहते हैं कि सूर्यग्रहण का असर हमारी जिंदगी पर पड़ता है. लेकिन अगर कुछ खास कर्म किए जाएं तो सूर्यग्रहण के बुरे असर को कम किया जा सकता है और विशेष उपायों कर फायदा भी उठा सकते हैं. चलिए आपको उन्हीं उपायों के बारे में बताते हैं.

Surya Grahan 2022
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST
  • सूर्य ग्रहण का परम ग्रास सायं 04.30 पर होगा
  • सूर्य ग्रहण के कारण गोवर्धन पूजा एक दिन टल गई है

सूर्य ग्रहण भले ही एक खगोलीय घटना है लेकिन ज्योतिषी ग्रहण को लेकर लोगों को सतर्क करते हैं. इस दौरान कुछ सावधानियों का ध्यान में रखना होता है. प्रकृति पर होने वाले बदलावों का असर इंसानी जिंदगी पर भी पड़ता है. ज्योतिषी कहते हैं कि सूर्य ग्रहण का सीधा असर हम सभी के जीवन पर पड़ेगा. इस बार का सूर्यग्रहण आंशिक ग्रहण है और देश में कई जगहों पर दिख रहा है. यही कारण है इस आंशिक सूर्य ग्रहण के कारण गोवर्धन पूजा एक दिन टल गई है. ऐसे में हम आपको ज्योतिष के अनुसार बताने जा रहे हैं कि ग्रहण के बाद आपको क्या करना है, इस बार का सूर्य ग्रहण विशेष क्यों है, और किन उपायों को करने से आपको फायदा होगा.

सूर्य ग्रहण की धार्मिक मान्यता

पुराणों के अनुसार पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण तब हुआ था जब समुद्र मंथन हुआ था. रामायण के अरण्य कांड में भी सूर्य ग्रहण का उल्लेख है. कहा जाता है कि उस दिन भगवान राम ने खर-दूषण का वध किया था. महाभारत काल में जिस दिन पांडव जुए में हारे उस दिन भी सूर्य ग्रहण हुआ था. महाभारत युद्ध के 14वें दिन सूर्य ग्रहण था जिस वक्त अर्जुन ने जयद्रथ का वध किया था. कृष्ण की नगरी द्वारका जब डूबी थी तब भी सूर्य ग्रहण हुआ था.

इस बार सूर्य ग्रहण विशेष क्यों है ?

इस बार सूर्य ग्रहण में सूर्य, चन्द्रमा, शुक्र और केतु का संयोग बना है. साथ ही इस संयोग पर शनि की दृष्टि भी है. इसका आरंभ दोपहर 02.28 से शुरू होकर समापन सूर्यास्त के साथ होगा. सूर्य ग्रहण का परम ग्रास सायं 04.30 पर होगा. इस ग्रहण में सूतक भी लगा है. सूर्य, केतु और शनि का प्रभाव होने से दुर्घटनाओं की संभावना बन जायेगी. राजनैतिक रूप से भयंकर उथल पुथल मच सकती है. शेयर बाजार और दुनिया भर की आर्थिक स्थिति हिल सकती है. 

सूर्य ग्रहण के दौरान क्या न करें 

सूर्य इस सृष्टि में ऊर्जा का एकमात्र स्रोत है और ऐसे में सूर्य ग्रहण के कई परिणाम  देखने को मिलते हैं. जब सूर्य को ग्रहण लगा है तो इसका कुछ ना कुछ प्रभाव पड़ना माना ही जाता है. कई तरह से बंदिशें भी लागू होती हैं. सूर्य ग्रहण के दिन क्या करें क्या ना करें इसकी चिंता तो हम सभी को रहती है. सूर्य ग्रहण पर कुछ खाना नहीं होता. किसी तरह की पूजा उपासना नहीं की जाती न ही घर से निकला ही शुभ माना जाता है.

खास उपायों से होगा फायदा

ज्योतिषी कहते हैं कि मंत्र जाप और ध्यान करने से ग्रहण के दोष कम होते हैं. ग्रहण के दौरान कुंडली के अशुभ योगों को भी समाप्त किया जा सकता है. विशेषकर ऐसे योग जो राहु,केतु या सूर्य से संबंध रखते हों. ग्रहण काल के दौरान या उसके ठीक बाद किसी पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए. ग्रहण के बाद अन्न, वस्त्र और धन का दान करने की भी परंपरा है. ग्रहण काल में ध्यान और जप सबसे ज्यादा लाभदायक होता है.

 

Read more!

RECOMMENDED