बिजनेस

कभी दो वक्त की रोटी के लिए तरसता था परिवार, सौर पंप लगाकर 112 किसानों की मदद रहीं 'सोलर दीदी', राष्ट्रपति भवन से मिला न्योता

gnttv.com
  • मुजफ्फरपुर,
  • 16 जनवरी 2026,
  • Updated 5:02 PM IST
1/5

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक अच्छी खबर है. बोचहा प्रखंड के ककराचक गांव की ‘सोलर दीदी’ के नाम से मशहूर देवकी देवी को राष्ट्रपति भवन से गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने का आमंत्रण मिला है. राष्ट्रपति भवन से भेजा गया यह निमंत्रण पत्र डाक के माध्यम से उनके घर पहुंचा, जिसे उप डाकपाल कमल किशोर पांडे और पोस्टमास्टर मिथिलेश कुमार ने स्वयं जाकर सौंपा.

2/5

निमंत्रण की खबर मिलते ही पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई. ग्रामीणों ने इसे न सिर्फ देवकी देवी बल्कि पूरे गांव और जिले के लिए सम्मान की बात बताया. देवकी देवी और उनके पति सुनील कुमार को 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

3/5

देवकी देवी ने बताया कि सरकार की ओर से उन्हें और उनके पति को एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली आने-जाने की व्यवस्था की गई है. वे 25 जनवरी को पटना से दिल्ली रवाना होंगे और 26 जनवरी को समारोह में शामिल होकर वापस लौटेंगे. खास बात यह है कि इस दौरान उनके पति सुनील कुमार पहली बार हवाई जहाज से यात्रा करेंगे.

4/5

देवकी देवी की कहानी संघर्ष और सफलता की मिसाल है. कभी दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करने वाली देवकी देवी आज सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई पंप के जरिए 112 किसानों को लाभ पहुंचा रही हैं. उनकी मेहनत और आत्मनिर्भरता की यह यात्रा आज समाज के लिए प्रेरणा बन चुकी है.

5/5

देवकी देवी ने बताया, “मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि राष्ट्रपति भवन से मुझे बुलावा आएगा. यह मेरे और मेरे पूरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है. खेत से काम कर लौटने के बाद जब डाकघर से फोन आया, तब इस सम्मान की जानकारी मिली. यह हमारे लिए बहुत बड़ा सम्मान है. पहली बार फ्लाइट से सफर करूंगा और गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होना हमारे जीवन का यादगार पल रहेगा.”

-मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट