गोवर्धन पूजा 22 अक्टूबर को मनाई जाएगी. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल है कि बैंक इस दिन खुलेंगे या बंद रहेंगे. खासकर वे लोग, जिन्हें अपने जरूरी लेन-देन पहले से ही प्लान करने हैं.
क्या गोवर्धन पूजा पर बैंक बंद होंगे?
बैंक हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, 22 अक्टूबर 2025 को गोवर्धन पूजा के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि यह छुट्टी हर राज्य में समान नहीं है. जहां यह त्योहार पब्लिक हॉलिडे की लिस्ट में शामिल है, वहां सरकारी और प्राइवेट बैंक दोनों बंद रहेंगे. वहीं कुछ राज्यों में बैंक अपने समय पर खुल सकते हैं.
कौन-कौन से बैंक बंद रहेंगे?
सरकारी बैंक जैसे SBI, PNB, Bank of Baroda आदि बंद रह सकते हैं, अगर आपके राज्य में यह हॉलिडे घोषित है. प्राइवेट बैंक जैसे HDFC, ICICI, Axis Bank भी उसी हिसाब से अपने कुछ ब्रांच को बंद रख सकते हैं. कस्टमर्स को सलाह दी जाती है कि अपने लोकल ब्रांच या बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से छुट्टी की पुष्टि कर लें.
एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग काम करेंगे या नहीं?
ब्रांच बंद होने के बावजूद एटीएम, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग और यूपीआई सेवाएं सामान्य रूप से काम करेंगी. हालांकि अगर कैश रिफिलिंग की वजह से एटीएम में पैसे कम हो जाएं, तो समय से पैसे निकालना सही रहेगा. जरूरी काम डिजिटली निपटाना बेहतर होगा.
क्या सरकारी दफ्तर और डाकघर भी बंद होंगे?
सरकारी दफ्तर और डाकघर भी उसी राज्य में बंद रहेंगे, जहां गोवर्धन पूजा को सार्वजनिक छुट्टी घोषित किया गया है. अन्य राज्यों में यह सामान्य समय पर खुल सकते हैं.
दिवाली की छुट्टियों के आसपास बैंकिंग ट्रांजैक्शन कैसे प्लान करें?
जरूरी लेन-देन 22 अक्टूबर से पहले निपटाएं.
डिजिटल माध्यम जैसे नेट बैंकिंग, यूपीआई और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करें.
ब्रांच बंद होने पर कैश की जरूरत हो सकती है, इसलिए पहले ही पर्याप्त पैसे निकाल लें.
चेक और RTGS/NEFT ट्रांजैक्शन की क्लियरिंग में समय लग सकता है, इसे ध्यान में रखें.