Bank Holidays January 2026: बैंक कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! 31 की जनवरी में 16 दिन बैंक रहेंगे बंद, जानें नए साल के पहले महीने में कब-कब रहेगी छुट्टी

List of Bank Holidays January 2026: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी कर दी है. नए साल के पहले महीने जनवरी में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. इन छुट्टियों में साप्ताहिक अवकाश, दूसरे और चौथे शनिवार सहित प्रमुख पर्व-त्योहार शामिल हैं. आइए जानते हैं जनवरी 2026 कब और कहां बैंक बंद रहेंगे?

Bank Holidays
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

Bank Holidays: साल 2026 का पहला महीना जनवरी शुरू होने वाला है. इन नए साल में बैंक कर्मचारियों की छु्ट्टी के मामले में बल्ले-बल्ले होने वाली है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकों की छुट्टियों की जो लिस्ट जारी की है, उसके मुताबिक 31 के जनवरी में कुल 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इन छुट्टियों में साप्ताहिक अवकाश, दूसरे और चौथे शनिवार सहित प्रमुख पर्व-त्योहार शामिल हैं. जनवरी 2026 में चार रविवार और दो दिन दूसरा और चौथा शनिवार पड़ रहा है. इसके कारण बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 10 दिन और बैंकों में छुट्टियां रहेंगी.

आपको मालूम हो कि सभी राज्यों की बैंक छुट्टियां स्थानीय मान्यताओं और पर्व-त्योहारों के आधार पर अलग-अलग दिनों को होती हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक की छुट्टियों को तीन श्रेणियों में बांटा है. पहला हॉलिडे अंडर निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, दूसरा हॉलीडे अंडर द निगोशिएबल एक्ट और तीसरा रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलीडे. आप बैंक जाने से पहले यहां छुट्टियों की लिस्ट देख सकते हैं.

जनवरी 2026 में कब-कब बैंक रहेंगे बंद 
1 जनवरी दिन गुरुवार: नए साल और गान-न्गई के चलते आइजोल, गंगटोक, चेन्नई, इंफाल, कोहिमा, ईटानगर, शिलांग, कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.

2 जनवरी दिन शुक्रवार: नए साल का जश्न और मन्नम जयंती के चलते आइजोल, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में छुट्टी रहेगी.

3 जनवरी दिन शनिवार: हजरत अली का जन्मदिन होने के कारण लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे.

4 जनवरी दिन रविवार: साप्ताहिक अवकाश के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

10 जनवरी दिन शनिवार: महीने का दूसरा शनिवार होने के चलते देश के सभी बैंक बंद रहेंगे. 

11 जनवरी दिन रविवार: साप्ताहिक अवकाश के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

12 जनवरी दिन सोमवार: स्वामी विवेकानंद जयंती के चलते कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.

14 जनवरी दिन बुधवार: मकर संक्रांति, माघ बिहू के चलते अहमदाबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी और ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे. 

15 जनवरी दिन गुरुवार: पोंगल, उत्तरायण पुण्यकाल और मकर संक्रांति के कारण बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, हैदराबाद और विजयवाड़ा में बैंक बंद रहेंगे.

16 जनवरी दिन शुक्रवार: तिरुवल्लुवर दिवस के चलते चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे.

17 जनवरी दिन शनिवार: उझावर थिरुनाल के चलते चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे.

18 जनवरी दिन रविवार: वीकली हॉलिडे के चलते देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.

23 जनवरी दिन शुक्रवार: नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, सरस्वती पूजा, बसंत पंचमी के चलते अगरतला, भुवनेश्वर और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.

24 जनवरी दिन शनिवार: महीने का चौथा शनिवार होने के चलते देश के सभी बैंक बंद रहेंगे. 

25 जनवरी दिन रविवार: साप्ताहिक अवकाश के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. 

26 जनवरी दिन सोमवार: गणतंत्र दिवस के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे. 

शेयर बाजार इतने दिन रहेगा बंद
जनवरी 2026 में शेयर बाजार में कुल 9 दिन ट्रेडिंग नहीं होगी. BSE की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 4 रविवार और 4 शनिवार के अलावा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के चलते ट्रेडिंग बंद रहेगी.

ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए निपटा सकेंगे काम
आपको मालूम हो कि आप बैंकों की छुट्टी होने के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग सेवा जैसे UPI, IMPS, NEFT, RTGS और ATM के जरिए पैसे का लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं. नेट बैंकिंग की सुविधा 24X7 चालू रहती है. बैंक की वेबसाइट पर भी जाकर आप अपने ऑनलाइन वर्क को पूरा कर सकते हैं. आप क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं. बैंकों की छुट्टियां रहने पर चेक क्लियरिंग, पासबुक एंट्री, डिमांड ड्राफ्ट और काउंटर से जुड़ी सेवाएं बंद रहेंगी. ऐसे में कोई जरूरी ऑफलाइन बैंकिंग काम है, तो उसे इन छुट्टियों से पहले ही बैंक जाकर निपटा लें.

 

Read more!

RECOMMENDED