LIC Dhan Sanchay Policy: LIC की नई पॉलिसी में मिलेगा गारंटीड रिटर्न के साथ लोन, ऐसे उठाएं प्लान का फायदा 

LIC DHAN SANCHAY POLICY: एलआईसी की नई पॉलिसी धन संचय सेविंग प्लान के तहत लोगों को गारंटीड रिटर्न के साथ लोन भी मिल सकेगा. पॉलिसी खरीदने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

LIC
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST
  • आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं पॉलिसी
  • पॉलिसी के तहत गारंटीड बेनेफिट्स मिलते रहेंगे

वर्तमान समय में सभी चाहते हैं कि वे किसी ऐसी जगह अपना जीवन बीमा करवाएं जो भरोसे लायक हो. ऐसे में अधिकतर लोग लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) का रुख करते हैं. अब इसी कड़ी में एलआईसी ने एक नया प्लान लॉन्च किया है. ये भी एक तरह की बीमा पॉलिसी ही है. इसका नाम धन संचय सेविंग प्लान (LIC Dhan Sanchay Saving Plan) रखा गया है. इस प्लान के तहत अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसकी मृत्यु के बाद भी परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती रहेगी. 

क्या होगा फायदा?

पॉलिसी के तहत प्लान की मेच्योरिटी की तारीख के बाद भुगतान के दौरान गारंटीड बेनेफिट्स मिलते रहेंगे. धन संचय प्लान ली वैलिडिटी 5 साल से लेकर 15 साल तक है. बेनिफिट्स की अगर बात करें तो इसमें इनकम बेनिफिट्स, इनकम बेनिफिट्स में बढ़ोतरी, सिंगल प्रीमियम लेवल इनकम बेनिफिट्स और सिंगल प्लान की सुविधा भी मिलेगी. 

इसके अलावा, एलआईसी धन संचय प्लान में लोगों को लोन लेन की भी सुविधा होगी और आप  अलग से पैसे देकर राइडर्स भी खरीद सकते हैं. 

पॉलिसी के तहत लॉन्च किये हैं 4 प्लान

एलआईसी धन संजय योजना के तहत 4 प्लान लॉन्च किए गए हैं. पॉलिसी लेने के लिए न्यूनतम उम्र 3 साल पूरी होनी चाहिए. इसके लिए 4 ऑप्शन दिए गए हैं. ऑप्शन ए और ऑप्शन बी में 50 साल, ऑप्शन सी में 65 साल और ऑप्शन डी में अधिकतम 40 साल उम्र रखी गई है. 

प्लान ए और बी की बात करें, तो इनके तहत मृत्यु पर 3,30,000 रुपये का सम एश्योर्ड कवर मिलेगा. वहीं प्लान सी के तहत 2,50,000 रुपये का न्यूनतम सम-एश्योर्ड कवर मिलेगा और प्लान डी के तहत 22,00,000 रुपये का सम-एश्योर्ड कवर मिलेगा. प्लान के लिए अधिकतम प्रीमियम की कोई लिमिट नहीं रखी गई है.  

ऐसे खरीद सकते हैं धन संचय पॉलिसी 

अगर आप भी एलआईसी की धन संचय पॉलिसी खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाना होगा. जहां से आपको इसके बारे में सभी सूचनाएं मिल जाएंगी. वहीं, अगर आप ऑफलाइन इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको एलआईसी शाखा या फिर किसी एजेंट से इसे खरीदना होगा.  


 

Read more!

RECOMMENDED