भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने वाली है. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने शुक्रवार को कहा कि वह जनवरी 2023 से अपने मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी और यह कार के अलग-अलग मॉडलों के हिसाब से होगी. दरअसल, कंपनी का कहना है कि उन्होंने ये फैसला मुद्रास्फीति (Inflation) को देखते हुए लिया है.
मुद्रास्फीति को देखते हुए लिया है फैसला
इंडेक्स को दिए एक बयान में, मारुति सुजुकी ने कहा कि मुद्रास्फीति (Inflation) को देखते हुए कार के मॉडलों की कीमतों में वृद्धि की गई है. कंपनी जनवरी से इसकी कीमतों में बदलाव करने की सोच रही है. मारुति सुजुकी ने कहा, "कंपनी समग्र मुद्रास्फीति और हाल की रेगुलेटरी जरूरतों को देखते हुए इन कीमतों में बदलाव करने का सोचा है. कंपनी लागत को कम करने और बढ़ती हुई कीमतों को ऑफसेट करने के लिए अधिकतम प्रयास कर रही है. लेकिन फिर भी कीमतों में कुछ बदलाव करना जरूरी हो गया है. कंपनी ने जनवरी, 2023 में इस मूल्य वृद्धि की योजना बनाई है. ये सभी मॉडलों का लिए अलग-अलग होगी.”
कितना होगा कीमतों में बदलाव
हालांकि, कंपनी ने इन कीमतों को कितना बढ़ाने वाली है इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. इस साल अप्रैल की शुरुआत में, मारुति सुजुकी इंडिया ने अलग-अलग इनपुट कॉस्ट में वृद्धि के कारण हैचबैक स्विफ्ट और सभी सीएनजी वेरिएंट के लिए कीमतों में बदलाव की घोषणा की थी. इसके सभी मॉडलों (एक्स-शोरूम दिल्ली) पर वाहनों की कीमतों को 1.3 प्रतिशत तक बढ़ाया था.
कंपनी इससे पहले भी बढ़ा चुकी है कीमत
बताते चलें कि जनवरी 2021 और मार्च 2022 के बीच, कंपनी ने वाहनों की कीमतों में लगभग 8.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. वहीं ऑटोमेकर ने नवंबर 2022 के महीने के लिए अपने बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए कहा था कि उसकी कुल बिक्री 14.4 प्रतिशत साल-दर-साल (YoY) बढ़कर 1.59 लाख यूनिट हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में यह 1.39 लाख यूनिट थी.
गौरतलब है कि मारुती सुजुकी की भारतीय कार बाजार में कुल हिस्सेदारी 51 प्रतिशत है. कंपनी घरेलू बाजार में ऑल्टो से लेकर एस-क्रॉस तक कई मॉडल बेचती है.