प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग चलाने वाली कंपनी फिजिक्सवाला के शेयर का मार्केट में डेब्यू हो गया है. कंपनी के शेयर की लिस्टिंग जीएमपी और उम्मीद से बेहतर रही है. मंगलवार को NSE पर इसके शेयर इश्यू प्राइस 109 रुपए से 33 फीसदी ऊपर 145 रुपए पर लिस्ट हुए. जबकि बीएसई पर यह 31 फीसदी बढ़कर 143.10 रुपए पर खुला.
फिजिक्सवाला का ग्रे-मार्केट प्रीमियम शेयर मार्केट डेब्यू से ऐन पहले 14 रुपए पर ट्रेड कर रहा था और अपर प्राइस बैंड के हिसाब से फिजिक्सवाला शेयर के 123 रुपए पर लिस्ट होने का अनुमान जाहिर किया जा रहा ता, लेकिन ये अनुमानों से बेहतर निकला.
पिछले हफ्ते आया था IPO-
फिजिक्सवाला का आईपीओ पिछले सप्ताह आया था, जो कुल 3481 करोड़ रुपए का था. इसमें 3100.71 करोड़ रुपए का फ्रेश शेयर और 380 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था. यह आईपीओ 11 से 13 नवंबर तक खुला था और अलॉटमेंट 14 नवंबर को फाइनल हुआ. इसे रिटेल कैटेगरी में फुल सब्सक्रिप्शन, तो QIB में 2.7 गुना, NII में 48 फीसदी सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था.
निवेशकों को कितना हुआ फायदा?
फिजिक्सवाला में निवेश करने वालों को फायदे का हिसाब लगाया जाए तो हर एक लॉट पर उनको करीब 5000 रुपए का फायदा हुआ है. कंपनी ने आईपीओ के लिए 137 शेयरों का लॉट साइज तय किया था और अपर प्राइस बैंड 109 रुपए के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14933 रुपए का निवेश करना था. जिस निवेशकों का आईपीओ निकला था, उनके निवेश की गई रकम लिस्टिंग के साथ ही बढ़कर 19865 रुपए हो गई. इस तरह उनको करीब 5 हजार रुपए का फायदा हुआ.
क्या काम करती है फिजिक्सवाला?
फिजिक्सवाला की शुरुआत अलख पांडे ने की थी. यह कंपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्स कराती है. रेवेन्यू के मामले में ये भारत की टॉप 5 एडटेक कंपनियों में से एक है. 30 जून 2025 तक कंपनी के पास 4.13 मिलियन ऑनलाइन यूजर्स थे. कंपनी के 303 हाइब्रिड/फिजिकल सेंटर थे. कंपनी के 13.7 मिलियन से ज्यादा यूटयूब सब्सक्राइबर थे.
ये भी पढ़ें: