scorecardresearch

Youtube India Business: भारत के एजुकेशन और क्रिएटिव सेक्टर में होगा बढ़ावा, यूट्यूब ने की दिग्गज़ों के साथ पार्टनरशिप

ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, बीते साल यूट्यूब के क्रिएटर इकोसिस्टम ने भारत की GDP में ₹16,000 करोड़ से अधिक का योगदान दिया और 9.3 लाख से ज्यादा फुल-टाइम इक्विवेलेंट नौकरियां पैदा कीं.

YouTube YouTube

सालाना 'YouTube Impact Summit' में यूट्यूब ने कई नए एआई-एनबल्ड फीचर्स, सीखने की पहल और सेफ्टी टूल पेश किए. ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, बीते साल यूट्यूब के क्रिएटर इकोसिस्टम ने भारत की GDP में ₹16,000 करोड़ से अधिक का योगदान दिया और 9.3 लाख से ज्यादा फुल-टाइम इक्विवेलेंट नौकरियां पैदा कीं.

बिजनेस टुडे की खबर के अनुसार, यूट्यूब इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर, गुंजन सोनी ने कहा कि प्लेटफ़ॉर्म अब केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं रहा, बल्कि करोड़ों लोगों की आजीविका का आधार बन चुका है.
हमारे 63% मोनेटाइजिंग क्रिएटर्स मानते हैं कि यूट्यूब उनकी प्रायमरी इनकम का सोर्स है. इसी वजह से हम नई साझेदारियों, कौशल निर्माण कार्यक्रमों और एआई टूल्स में निवेश कर रहे हैं. ताकि अगली पीढ़ी को मज़बूत आधार मिल सके.

बच्चों को शिक्षा में मिली मदद 
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने यूट्यूब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्लेटफ़ॉर्म का डिजिटल सशक्तिकरण और सुरक्षित ऑनलाइन अनुभव पर ध्यान देश की डिजिटल इंडिया पहल को और मजबूत बनाता है. महिलाओं को नवाचार और उद्यमिता की राह पर आगे बढ़ाने तथा बच्चों को सुरक्षित शिक्षा उपलब्ध कराने में ऐसी पहलों की बड़ी भूमिका है.

यूट्यूब ने बताया कि भारत में 98% यूजर्स प्लेटफ़ॉर्म को जानकारी और सीख के लिए उपयोग करते हैं. इसी उद्देश्य से यूट्यूब ने दो महत्वपूर्ण साझेदारियां शुरू की हैं.

यूट्यूब की नई साझेदारियां

  • IICT के साथ क्रिएटिव एजुकेशन

      यूट्यूब Indian Institute of Creative Technologies (IICT) के साथ मिलकर छात्रों को एनीमेशन, विज़ुअल इफ़ेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी में प्रशिक्षित करेगा. इसमें विशेषज्ञों के सेशन, एआई-आधारित प्रोजेक्ट फंडिंग, IICT के यूट्यूब चैनल के लिए सपोर्ट शामिल होगा. IICT के CEO विश्वास देवोस्कर ने इसे भारत की क्रिएटिव इंडस्ट्री के लिए बड़ा कदम बताया.

  • AIIMS के साथ नर्सिंग प्रशिक्षण का विस्तार

      यूट्यूब AIIMS के साथ मिलकर नर्सिंग छात्रों और पेशेवरों के लिए उच्च स्तर का डिजिटल प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगा. AIIMS की प्रोफेसर डॉ. लता वेंकटेसन के अनुसार, यह साझेदारी गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग शिक्षा को देशभर में पहुंचाने में मददगार साबित होगी.

क्या कहना है गुंजन सोनी का?
गुंजन सोनी ने कहा कि भारत सिर्फ एक बाज़ार नहीं है, बल्कि वैश्विक नवाचार और संस्कृति का केंद्र है. AIIMS और IICT जैसी संस्थाओं के साथ साझेदारी कर हम भारत की क्रिएटिव एनर्जी को वैश्विक स्तर तक ले जाने में योगदान दे रहे हैं. 

कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि जब क्रिएटर्स भारत की कला, संस्कृति और विरासत को दुनिया तक पहुंचाते हैं, तो वे हमारे डिजिटल एम्बेसडर बन जाते हैं. डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म भारत की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को नई दिशा दे रहे हैं.