Bihar Jail Warder Vacancy: बिहार में सरकारी नौकरी के लिए फिर भर्ती निकली है. इस बार सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल्स (CSBC), बिहार की ओर से भर्ती निकाली गई है. CSBC ने निषेध कांस्टेबल, जेल वार्डर और मोबाइल स्क्वाड कांस्टेबल के लिए कुल 4128 पदों पर भर्तियां निकाली है. इन भर्तियों के लिए 6 अक्टूबर 2025 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए 5 नंवबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास क्या योग्यता होनी चाहिए, उम्र कितनी होनी चाहिए और चयन कैसे किया जाएगा?
किन-किन पदों पर निकली भर्ती
मद्य निषेध सिपाही: 1603 पद
जेल वार्डर: 2417 पद
मोबाइल स्क्वाड कांस्टेबल: 108 पद
क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
मद्य निषेध सिपाही/चलंत दस्ता सिपाही पद के लिए 10+2 पास अथवा बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण-पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए.
कितनी होनी चाहिए उम्र
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए. कक्षपाल पद (जेल वार्डर) के लिए अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष निर्धारित की गई है. ओबीसी कैटेगरी को अधिकतम उम्र सीमा में तीन वर्ष और एससी व एसटी को 5 वर्ष की छूट दी गई है.
क्या है आवेदन शुल्क
सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है.
कैसे होगा चयन
मद्य निषेध सिपाही, जेल वार्डर और मोबाइल स्क्वाड के पदों पर चयन के लिए उम्मीदवार को तीन चरणों की परीक्षा से गुजरना होगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी. इसमें सफल अभ्यर्थी ही आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होने के योग्य होंगे.
1. लिखित परीक्षा
2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
3. मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
कांस्टेबल भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई
1. सबसे पहले सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए कांस्टेबल, जेल वार्डर और मोबाइल स्क्वाड कांस्टेबल अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
3. फिर डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
4. इसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
5. फिर एप्लीकेशन फीस जमा करें और सबमिट करें.