DUSU Election Results: ABVP के खाते में 3 सीट, NSUI को मिली सिर्फ एक सीट

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एक बार फिर से भगवा परचम लहराया है. ABVP को तीन सीटों पर जीत मिली है. जबकि NSUI को सिर्फ एक सटी पर जीत मिली है. अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के आर्यन मान चुने गए. जबकि उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के राहुल झांसला ने जीत हासिल की.

DUSU Election
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव 2025-26 की काउंटिंग शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में एबीवीपी का दबदबा कायम है. एबीवीपी ने 4 में से 3 पदों पर जीत हासिल की. जबकि एनएसयूआई के खाते में सिर्फ एक सीट गई. अध्यक्ष पद पर ABVP के आर्यन मान जीते हैं. उपाध्यक्ष पद NSUI के राहुल झांसला ने जीता है. सचिव पद पर ABVP के कुणाल चौधरी, संयुक्त सचिव पद पर भी ABVP की दीपिका झा ने जीत दर्ज की है.

ABVP के खाते में अध्यक्ष पद-
अंतिम परिणामों के अनुसार अध्यक्ष के लिए 59882 मतों में से 28841 मत लेकर आर्यन मान विजेता रहे. जबकि 12645 मत लेकर जोशलीन नंदिता चौधरी दूसरे स्थान पर रहीं. उपाध्यक्ष पद के लिए कुल प्राप्त 59869 मतों में से 29339 मत प्राप्त करके राहुल झांसला विजेता रहे. जबकि 20547 मत प्राप्त करके गोविंद तंवर दूसरे स्थान पर रहे. 

NSUI को एक सीट पर जीत-
सचिव पद पर कुल प्राप्त 59863 मतों में से 23779 मत प्राप्त करके कुणाल चौधरी विजेता रहे. जबकि 16117 मत प्राप्त करके कबीर दूसरे स्थान पर रहे. संयुक्त सचिव पद पर डले कुल 59919 मतों में से 21825 मत प्राप्त करके दीपिका झा विजेता रही, जबकि 17380 मत प्राप्त करके लवकुश भड़ाना दूसरे स्थान पर रहे.

3 हजार छात्रों ने NOTA चुना-
डूसू चुनाव 2025-26 के लिए नियुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. राज किशोर शर्मा ने बताया कि इस बार प्रधान पद के लिए 9, उपप्रधान पद के लिए 3, सचिव पद के लिए 4 और संयुक्त सचिव पद के लिए 5 उम्मीदवार मैदान में थे. उन्होंने बताया कि प्रधान के लिए प्राप्त कुल 59882 मतों में से अंजलि को कुल 5385, अनुज कुमार को 1028, आर्यन मान को 28841, दिव्यंशु सिंह यादव को 1513, जोशलीन नंदिता चौधरी को 12645, राहुल कुमार को 724, उमांशी को 5522, योगेश मीना को 514 और अभिषेक कुमार 535 मत प्राप्त हुए. उन्होंने बताया कि प्रधान पद के लिए 3175 विद्यार्थियों ने नोटा को चुना.

उपाध्यक्ष पद पर NSUI की जीत-
उपप्रधान पद के लिए प्राप्त कुल 59869 मतों का विस्तृत विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि गोविंद तंवर को कुल 20547, राहुल झांसला को 29339 और सोहन कुमार को 4163 मत प्राप्त हुए. उप प्रधान पद के लिए नोटा को 5820 मत दिये गए. सचिव पद पर कुल 59863 मत प्राप्त हुए थे, जिनमें से अभिनंदना प्रत्याशी को 9535, कबीर को 16117, कुणाल चौधरी को 23779 और मोहित को कुल 3067 मत प्राप्त हुए. 7365 विद्यार्थियों से सचिव पद पर नोटा को मतदान किया. संयुक्त सचिव पद के लिए कुल 59919 मत प्राप्त हुए थे, जिनमें से अभिषेक कुमार को कुल 8425, अक्षिता को 3397, अमीलिया अन्न वर्गेश को 1578, दीपिका झा को 21825 और लवकुश भड़ाना 17380 तथा नोटा को 7314 मत प्राप्त हुए.

(अनमोल बाली की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED