Government Jobs 2022: युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, रेलवे में एक लाख और SSC में सवा लाख युवाओं को नौकरी देने की तैयारी

Government Jobs 2022: नरेंद्र मोदी द्वारा 10 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने के एलान के बाद भारतीय रेल में ग्रुप-डी के एक लाख पदों और एसएएससी में 15,247 पदों के लिए जल्द ही परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

Government Jobs
अपूर्वा राय
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST
  • रेलवे में एक लाख पदों पर भर्ती की परीक्षाएं
  • SSC में 15247 पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू
  • दिसंबर 2022 से पहले 42,000 युवाओं को मिलेगी नौकरी

भारतीय रेलवे और कर्मचारी चयन आयोग में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए बेहतरीन खबर आई है. देशभर में एकतरफ अग्निपथ योजना (Agnipath Protest) को लेकर विरोध जारी है, वहीं दूसरी तरफ भारतीय रेल में ग्रुप-डी के एक लाख पदों पर भर्ती के लिए जुलाई से देशभर में परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. वहीं कर्मचारी चयन आयोग (SSC)  ने भी 15,247 पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का निर्णय लिया है. 

एक लाख 48 हजार पदों पर भर्ती होनी है
रेलवे में ग्रुप-डी (चतुर्थ श्रेणी) के लिए जुलाई से सिंतबर तक देशभर में कई चरणों में परीक्षाएं शुरू होंगी. ग्रुप-डी (लेवल-1) में इस वक्त 103769 पद खाली हैं. सभी श्रेणियों को मिलाकर एक लाख 48 हजार खाली पदों पर भर्तियां होनी हैं. जून 2023 तक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी हो सकती है. रेलवे में ग्रुप-डी के खाली पदों पर भर्ती के लिए देशभर में एक साथ परीक्षाएं होंगी. पहले रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा इसी साल 23 फरवरी को होने वाली थी, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से यह स्थगति हो गई थी. 

 

एसएससी 15247 पदों पर जल्द पूरी करेगा भर्ती प्रक्रिया
कर्मचारी चयन आयोग (SSC)  ने भी 15,247 पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्णय लिया है. पीआईबी की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि एसएएससी जल्द ही 15,247 खाली पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लेगा.

एसएससी ने अपनी आगामी परीक्षाओं के लिए 67,768 रिक्तियों को तुरंत भरने की योजना तैयार की है. इसके अलावा दिसंबर 2022 से पहले 42,000 भर्तियां की जानी हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED