BSEB STET 2025: बिहार में शिक्षक बनने का मौका! एसटीईटी एग्जाम की तारीख का ऐलान, 5 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन, जानें कब मिलेगा एडमिट कार्ड

Bihar STET Exam Date: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. इच्छुक अभ्यर्थी 5 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को लाइफटाइम वैलिड सर्टिफिकेट मिलेगा, जो उन्हें आगामी बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने का सीधा मौका देगा. 

BSEB STET 2025
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति  (BSEB) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा  (STET) 2025 की तिथि जारी कर दी है. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में 14 अक्टूबर से होगी. बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार परीक्षा का एडमिट कार्ड 11 अक्टूबर 2025 से आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर उपलब्ध रहेगा. परीक्षार्थी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर इसे डाउनलोड कर सकेंगे. एसटीईटी 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 5 अक्टूबर 2025 तय की गई है. 

आवेदन केवल समिति की वेबसाइट bsebstet.org पर ही स्वीकार किए जाएंगे. STET एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवार बीपीएससी टीआरई परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे. एसटीईटी भर्ती परीक्षा लाइफटाइम वैलिड होगा. पहले माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 12 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक होनी थी, लेकिन आवेदन करने की प्रक्रिया में देरी के चलते शेड्यूल आगे बढ़ा दिया गया है. अब इस परीक्षा का रिजल्ट 16 नवंबर तक जारी किए जाएगा. समिति ने परीक्षार्थियों से कहा है कि वे प्रवेश पत्र में अंकित सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ेंगे. इसमें अंकित तिथि, समय और परीक्षा केन्द्र के अनुसार ही उपस्थित होंगे. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि बीपीएससी टीआरई 4 (BPSC TRE 4) में 26 हजार से भी ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली जाएगी. इसमें यदि सीटें बच जाती हैं तो उसे टीआरई-5 में जोड़ दिया जाएगा.

एसटीईटी के लिए कौन कर सकता है आवेदन
1. स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ संबंधित विषयों में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए.
2. एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड डिग्री या एमएड या बीए बीएड या बीएससी बीएड उत्तीर्ण होना चाहिए.
3. उम्मीदवार की अधिकतम आयु 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों उम्र सीमा में छूट मिलेगी.

इतनी देनी होगी फीस 
1. ऑनलाइन मोड में ही फीस ली जाएगी. एक पेपर के लिए फीस सामान्य/बीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 960 रुपए.
2. एक पेपर के लिए फीस एससी/एसटी/पीएच के लिए 760 रुपए.
3. दोनों पेपर के लिए फीस सामान्य/बीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 1440 रुपए.
4. दोनों पेपर के लिए फीस एससी/एसटी/पीएच के लिए 1140 रुपए.

एसटीईटी एग्जाम पैटर्न 
1. एसटीईटी परीक्षा में मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQ) होंगे. एक प्रश्न पर एक अंक मिलेगा और नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
2. पेपर-1 व पेपर-2 में 100 प्रश्न निर्दिष्ट विषय से होंगे और 50 अंक शिक्षक कला अन्य दक्षताओं से होंगे. यानी कुल 150 प्रश्न होंगे. 
3. सीबीटी मोड से आयोजित होने वाली परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी.
4. पेपर-I का लेवल स्नातक (Graduation) और पेपर-II का लेवल स्नातक (Honours) होगा.

एसटीईटी पेपर 1 और पेपर 2 में इन विषयों के लिए मिलेगा मौका
पेपर-1 (माध्यमिक): गणित, विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, संगीत, ललित कला, नृत्य सहित 15 से अधिक विषय शामिल हैं.
पेपर-2 (उच्च माध्यमिक): हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, मगही, अरबी, फारसी, बंग्ला, मैथिली, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, गणित, भौतिकी विज्ञान, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, गृहविज्ञान, वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस, कृषि और संगीत विषय शामिल हैं.

पासिंग मार्क्स 
1. सामान्य 50%
2. पिछड़ा वर्ग 45.5%
3. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 42.5%
4. एससी/एसटी/दिव्यांग/महिला 40%

 

Read more!

RECOMMENDED