
यदि आपकी इकलौती बेटी है और वह सीबीएसई स्कूल में पढ़ रही है तो आपके लिए खुशखबरी है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक वर्ष 2025 के लिए सिंगल गर्ल चाइल्ड मेरिट स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू कर दिया है. ये स्कॉलरशिप उन मेधावी छात्राओं को सहायता प्रदान करने के लिए है, जिन्होंने सीबीएसई की कक्षा 10वीं की परीक्षा पास की है और सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में कक्षा 11वीं में दाखिला ले रही हैं. इस योजना का उद्देश्य छात्राओं को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करना और सक्षम बनाना है.
कितनी मिलेगी आर्थिक मदद
1. सिंगल गर्ल चाइल्ड मेरिट स्कॉलरशिप के तहत चुनी गई छात्रा को हर महीने 500 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी.
2. यह आर्थिक मदद क्लास 11 और 12 के लिए होगी. यानी दो साल तक हर माह 500 रुपए मिलेंगे.
कब तक कर सकते हैं आवेदन
सिंगल गर्ल चाइल्ड मेरिट स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2025 है.
कौन छात्रा कर सकती है आवेदन
1. जो छात्रा अपने माता-पिता की इकलौती संतान होगी, वही इसके लिए आवेदन करेगी.
2. कक्षा 10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त किए हों.
3. सीबीएसई से संबद्ध स्कूल में कक्षा 11 में नामांकित होना चाहिए.
4. पढ़ाई 11वीं से 12वीं तक बिना किसी ब्रेक के पूरी करनी होगी.
5. ट्यूशन फीस भारतीय छात्राओं के लिए 1500 रुपए मंथली और NRI छात्राओं के लिए 6000 रुपए मंथली से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
6. सिर्फ भारतीय नागरिक ही इस योजना के लिए योग्य हैं.
महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स
1. कक्षा 10 की मार्कसीट
2. शपथ पत्र
3. स्कूल अंडरटेकिंग
4. आधार कार्ड
5. बैंक विवरण
6. ट्यूशन फीस भुगतान
7. पासपोर्ट फोटो
सिंगल गर्ल चाइल्ड मेरिट स्कॉलरशिप के लिए ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले cbse.gov.in पर जाएं. मेन वेबसाइट पर क्लिक करें.
2. Single Girl Child Scholarship 2025 का नोटिस और आवेदन लिंक मिलेगा.
3. मांगी गई जानकारी भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
4. अब आवेदन सबमिट करें और फॉर्म का प्रिंट निकलवा लें.