Govt Jobs: सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका... चाहिए 10वीं और 12वीं पास योग्यता... आज से आवेदन शुरू

Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी पाने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के पास अच्छा मौका है. कई सरकारी विभागों में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली हुई हैं. योग्यता भी ज्यादा नहीं, सिर्फ 10वीं और 12वीं पास मांगी गई है.  आप रेलवे में और पुलिस में भर्ती हो सकते हैं.  

Sarkari Naukri
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

भारतीय सेना, पुलिस विभाग से लेकर रेलवे तक में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली हुई हैं. इन पदों पर बहाली के लिए 10वीं और 12वीं पास योग्यता मांगी गई है. रेलवे में कुल 2162 पदों पर भर्ती के लिए 3 अक्टूबर 2025 से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश में एएसआई के 500 पदों पर भर्ती के लिए भी रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. 

उत्तर-पश्चिम रेलवे में इन पदों पर होगी भर्ती
उत्तर-पश्चिम रेलवे ने 10वीं पास और आईटीआई वालों के लिए अप्रेंटिस के 2162 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी पंजीकरण 3 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक कर सकते हैं. इस भर्ती के संबंध में आधिकारिक अधिसूचना वेबसाइट rrcjaipur.in पर उपलब्ध है. उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची के आधार पर होगा. इसमें मैट्रिक के अंक (न्यूनतम 50%) और संबंधित ट्रेड में ITI के अंक शामिल होंगे. यह भर्ती अजमेर, बीकनेर, जयपुर और जोधपुर के लिए की जाएगी.

मध्य प्रदेश में निकली एएसआई के लिए भर्ती
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने पुलिस मुख्यालय, गृह विभाग के अंतर्गत सूबेदार (अनुसचिवीय), स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) के कुल 500 पदों पर भर्ती निकाली है. 12वीं पास उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 3 अक्टूबर से शुरू 17 अक्टूबर 2025 तक कर सकते हैं. 22 अक्टूबर तक आवेदन पत्र में संशोधन किया जा सकता है. इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर 2025 से किया जाएगा. सूबेदार पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 36200 रुपए से लेकर 114800 रुपए तक का वेतन मिलेगा. एएसआई पद पर भर्ती होने वाले को 19500 रुपए से 62000 रुपए वेतन मिलेगा. 

बिहार पुलिस में SI के 1799 पदों पर भर्ती
बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. पुलिस एसआई के कुल 1799 पदों पर बहाली के लिए आवेदन मांगे गए हैं. कुल पदों में 35 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर 26 अक्टूबर या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. कुल पदों में जनरल कैटेगरी के लिए 850 पद, ईबीसी के लिए 273, बीसी के लिए 222, एससी के लिए 210, ईडब्ल्यूएस के लिए 180, एसटी के लिए 15, बीसी महिला के लिए 42 और ट्रांसजेंडर के लिए 7 पद आरक्षित किए गए हैं.

इंडियन आर्मी में भर्ती होने का मौका
भारतीय सेना में भर्ती होने का मौका है. डायरेक्टोरेट जनरल ने विभिन्न पदों पर ग्रुप सी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. कुल 194 पदों पर भर्ती होगी. इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 4 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म ऑफलाइन भरना होगा. इस भर्ती अभियान के जरिए इलेकेट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स कोर में लोअर डिवीजन क्लर्क, फायरमैन, व्हीकल मैकेनिक, फिटर, वेल्डर, ट्रेड्समैन, कुक, इलेक्ट्रीशियन जैसे ग्रुप सी पदों पर नियुक्ति जाएगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं 12वीं या संबंधित क्षेत्र में निपुणता के लिए आईटीआई पास होना चाहिए. उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 वर्ष तक होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को नियमों के मुताबिक उम्र में छूट मिलेगी.

 

Read more!

RECOMMENDED