UPSC Exam Calendar 2026: यूपीएससी ने 2026 का परीक्षा कैलेंडर किया जारी, देखें पूरा एग्जाम शेड्यूल

UPSC Exam Calendar 2026: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने वर्ष 2026 के लिए अपना वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी इस कैलेंडर में साल भर होने वाली परीक्षाओं की संभावित डेट, आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा की तारीखें दी गई हैं.

UPSC Exam Calendar 2026
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

UPSC Exam Calendar 2026: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने वर्ष 2026 के लिए अपना वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. यह कैलेंडर उन लाखों अभ्यर्थियों के लिए बेहद अहम है जो सिविल सेवा, NDA, CDS, CAPF, इंजीनियरिंग सर्विसेज समेत UPSC द्वारा आयोजित परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी इस कैलेंडर में साल भर होने वाली परीक्षाओं की संभावित डेट, आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा की तारीखें दी गई हैं. हालांकि, आयोग ने स्पष्ट किया है कि ये सभी तारीखें परिस्थितियों के अनुसार बदली भी जा सकती हैं.

सिविल सेवा परीक्षा 2026 की अहम तारीखें
आधिकारिक UPSC कैलेंडर 2026 के अनुसार, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (CSE Prelims) 24 मई 2026 को आयोजित की जाएगी. इसी दिन भारतीय वन सेवा (IFS) की प्रारंभिक परीक्षा भी सिविल सेवा प्रीलिम्स के माध्यम से होगी. वहीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (CSE Mains) 21 अगस्त से 25 अगस्त 2026 के बीच आयोजित की जाएगी. यह तारीखें उन उम्मीदवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं जो लंबे समय से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं.

इसके अलावा एनडीए और एनए प्रथम व सीडीएस प्रथम परीक्षा 12 अप्रैल 2026 को होगी, जबकि इनके द्वितीय चरण की परीक्षाएं 13 सितंबर 2026 को आयोजित की जाएगी.

इंजीनियरिंग सेवा और संयुक्त भू-वैज्ञानिक प्रारंभिक परीक्षा 8 फरवरी 2026 को प्रस्तावित है. सीएपीएफ (एसी) परीक्षा 19 जुलाई 2026, संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2 अगस्त 2026 और भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा 22 नवंबर 2026 को संभावित है. विभागीय एलडीसीई परीक्षाओं की तारीखें भी कैलेंडर में शामिल की गई हैं.


प्रमुख UPSC परीक्षाओं की संभावित तारीखें

  • UPSC कैलेंडर में NDA, CDS, इंजीनियरिंग सर्विसेज, CAPF, कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज जैसी कई अहम परीक्षाओं की तारीखें भी शामिल हैं.
  • NDA और NA परीक्षा (I) और CDS परीक्षा (I) का आयोजन 12 अप्रैल 2026 को होगा.
  • इंजीनियरिंग सर्विसेज (प्रारंभिक) और कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट (प्रारंभिक) परीक्षा 8 फरवरी 2026 को प्रस्तावित है.
  • CAPF (असिस्टेंट कमांडेंट) परीक्षा 19 जुलाई 2026 को आयोजित की जाएगी.
  • कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज (CMS) परीक्षा 2 अगस्त 2026 को होगी.
  • NDA एवं NA परीक्षा (II) और CDS परीक्षा (II) 13 सितंबर 2026 को आयोजित की जाएंगी.
  • भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 22 नवंबर 2026 से प्रस्तावित है.
  • इसके अलावा CBI (DSP) LDCE, CISF AC (Exe) LDCE, SO/Steno जैसी विभागीय परीक्षाओं की तारीखें भी कैलेंडर में दी गई हैं.


UPSC परीक्षा कैलेंडर 2026 PDF कैसे डाउनलोड करें

  1. अभ्यर्थी UPSC परीक्षा कैलेंडर 2026 को डाउनलोड करने के लिए
  2. सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  3. होमपेज पर 'Examinations' सेक्शन में जाकर 'Exam Calendar' लिंक पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद 'UPSC Annual Calendar 2026' लिंक चुनें.
  5. PDF फाइल स्क्रीन पर खुल जाएगी, जिसे डाउनलोड करें.

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!

RECOMMENDED