चुनाव

Tej Pratap Yadav: प्रचार हो तो तेजू भैया जैसा! तेज प्रताप यादव के आरजेडी को मुसीबत में डालने वाले 5 बोल

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2025,
  • Updated 8:07 PM IST
1/6

आरजेडी से निकाले गए लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी बनाई और बिहार विधानसभा चुनाव में खुद महुआ विधानसभा सीट से मैदान में उतरे हैं. इसके अलावा उनकी पार्टी के कई उम्मीदवार भी चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं. भले ही तेज प्रताप यादव की पार्टी छोटी है, लेकिन तेजू भैया सुर्खियों में बड़े-बड़े नेताओं को पीछे छोड़ रहे हैं. उनके बयान चुभते तीर की तरह आरजेडी को परेशान कर रहे हैं. चलिए आपको तेज प्रताप यादव के 10 विस्फोटक बयान के बारे में बताते हैं.

2/6

तेजस्वी यादव महुआ सीट पर आरजेडी के उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार किया तो तेज प्रताप यादव भड़क गए. उन्होंने कहा कि 'तेजस्वी जी का अभी दूध का दांत नहीं टूटा है.' इसके साथ ही तेज प्रताप यादव ने कहा कि 'हम राघोपुर में दो-दो हेलिकॉप्टर उतारेंगे.'

3/6

मधेपुरा में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे तेज प्रताप यादव ने आरजेडी उम्मीदवार की प्रचार गाड़ी को देखकर बहरूपिया कहा था. उन्होंने कहा था कि 'देख लीजिए, बहरूपिया का गाड़ी जा रहा है, बहरूपिया जा रहा है? वो जो है, शिक्षा मंत्री रहा, वो केवल और केवल लूटने का काम किया है.'

4/6

तेज प्रताप यादव ने आरजेडी लीडर जगदानंद सिंह को हिटलर कहा था. तेज प्रताप यादव ने कहा था कि 'यही लोग हैं, जो पिताजी को बीमार किए हुए हैं, जगदानंद जैसे लोग.'

5/6

जून 2025 में तेज प्रताप यादव ने पार्टी से निकाले जाने के बाद कहा था कि बिहार की जनता ने देखा है कि 'आरजेडी के चंद लोगों के कारण मुझे किस तरह पार्टी से बाहर किया गया है. जनता मेरे स्वभाव को जानती है. मेरे स्वभाव का फायदा उठाकर कुछ 4-5 लोगों ने ऐसा किया है.'

6/6

तेज प्रताप यादव पार्टी आरजेडी के लिए कई बार मुसीबत बन चुके हैं. उन्होंने पार्टी के दिग्गज लीडर और केंद्रीय मंत्री रह चुके रघुवंश प्रसाद सिंह को लेकर कहा था कि 'समुद्र से एक लोटा पानी निकल जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ता.'