बिग बॉस 19 का फिनाले अब ज्यादा दूर नहीं, और जैसे-जैसे शो अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घर के अंदर का माहौल और गर्म हो रहा है. घर में इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क काफी दिलचस्प रहा. बिग बॉस ने हाउसमेट्स को दो-दो और तीन-तीन के ग्रुप में कन्फेशन रूम में बुलाया और उनसे पूछा कि वे किसे बचाना चाहते हैं और किसे नॉमिनेट
नतीजा यह हुआ कि गौरव खन्ना, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, फरहाना भट्ट और नीलम गिरी इस हफ्ते की नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल हुए. इनमें से कोई एक इस हफ्ते घर से बेघर हो जाएगा. ऑनलाइन वोटिंग ट्रेंड्स के मुताबिक, इस हफ्ते की रेस में गौरव खन्ना सबसे आगे चल रहे हैं. उनके फैंस जमकर वोट कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी #TeamGaurav ट्रेंड में बना हुआ है.
अभिषेक बजाज और अशनूर कौर दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं, जबकि फरहाना भट्ट और नीलम गिरी को सबसे कम वोट मिलते हैं. अगर फरहाना और नीलम को घर में बने रहना है, तो उन्हें अपने फैंस से ज्यादा से ज्यादा वोट जुटाने होंगे. लेकिन शुरुआती ट्रेंड को मानें तो नीलम गिरी इस हफ्ते घर से बेघर हो सकती हैं.
नया कैप्टन कौन बना?
इस हफ्ते घर के नए कैप्टन बने हैं अमाल मलिक. अपने शांत लेकिन स्ट्रैटेजिक गेम के लिए जाने जाने वाले अमाल ने सभी को चौंकाते हुए कैप्टेंसी टास्क जीत लिया. अब देखना होगा कि उनके कप्तानी कार्यकाल में घर में कितनी सियासत और कितना सुकून देखने को मिलता है.
पिछले हफ्ते हेल्थ इश्यू की वजह से प्रनीत मोरे को शो छोड़ना पड़ा था. फैंस में यह चर्चा जोरों पर है कि वे जल्द ही “सीक्रेट रूम” से वापसी कर सकते हैं. हालांकि अब तक मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं फरहाना की हर किसी से बेवजह की लड़ाई भी अब फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है.