साल 2025 सिर्फ कई सुपर हिट फिल्मों की कामयाबी के लिए ही नहीं, बल्कि प्यार को अनजाम देने का साल भी रहा है. इस साल बॉलीवुड में कई ऐसी शादियां हुई जिनको लोग लंबे समय तक याद रखने वाले हैं और उनके प्यार की मिसाल देने वाले हैं. किसी की लव स्टोरी सालों पुरानी रही, तो किसी ने दोस्ती को प्यार में बदला. आइए जानते हैं, किस स्टार ने कब और कितने समय की डेटिंग के बाद शादी की.
सामन्था - राज निदिमोरू
सामन्था और फिल्ममेकर राज निदिमोरू की नजदीकियों की चर्चा लंबे समय से इंडस्ट्री में थी. दोनों करीब 2 साल तक एक-दूसरे को डेट करते रहे. आखिरकार सभी बंधन से ऊपर उठ कर दोनों ने 1 दिसंबर 2025 को करीबी दोस्त और रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी कर ली. हालांकि यह शादी इस साल बॉलीवुड के बड़े चर्चाओं का हिस्सा भी बनी.
हिना खान - रॉकी जायसवाल
हिना खान और रॉकी जायसवाल टीवी इंडस्ट्री के सबसे मजबूत कपल्स में गिने जाते हैं. दोनों की मुलाकात 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई था और करीब 11 साल तक डेटिंग के लंबे इंतजार के बाद उन्होंने 2025 में शादी कर अपने रिश्ते को नाया रूप दिया, जिसे फैंस ने खूब सराहा. उनका ये रिश्ता काफी उतार चढ़ाव से भरा हुआ था लेकिन दोनों की शिद्दत ने इस रिश्ते को खूबसूरत अंजाम दिया.
अरमान मलिक - आशना श्रॉफ
सिंगर अरमान मलिक और फैशन इन्फ्लुएंसर आशना श्रॉफ की जोड़ी पहले ही सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोरते आई है. दोनों करीब 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे और फिर 2, जनवरी, 2025 को शादी के बंधन में बंध गए. उनकी शादी मॉडर्न और एलिगेंट अंदाज के कारण भी चर्चा में रही थी.
अखिल अक्किनेनी - जैनब
साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी ने जैनब के साथ शादी की. दोनों ने लगभग 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर साल 2025 में परिवार की मौजूदगी में शादी कर ली.
आदर जैन - अलेखा आडवाणी
राज कपूर फैमिली से ताल्लुक रखने वाले आदर जैन और अलेखा आडवाणी का रिश्ता करीब 4 साल पुराना रहा है. दोनों ने 2025 में शादी कर अपने रिश्ते को नया मुकाम दिया. हालांकि इनकी शादी भी सोशल मीडिया पर चर्चा का हिस्सा रही है. तारा सुतारिया को डेट कर उनके ही बेस्ट फ्रेंड से शादी करने का आरोप भी आदर पर लगा. जिसके कारण इस कपल को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया.
अविका गौर - मिलिंद चंदवानी
'बालिका वधू' फेम अविका गौर और सोशल एक्टिविस्ट मिलिंद चंदवानी ने करीब 5 साल तक डेटिंग के बाद 2025 में शादी कर ली. उनकी लव स्टोरी दोस्ती और अंडरस्टैंडिंग को फैंस का खूब प्यार मिला. वहीं ये शादी भी इस साल सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही.