जयपुर में एलीट मिस राजस्थान 2025 का ग्रैंड फिनाले हुआ. देबोस्मिता ने खिताब अपने नाम किया. मिस टैलेंटेड का टाइटल शगुन भारद्वाज को दिया गया. इसमें प्रदेश भर से चयनित टॉप-30 फाइनलिस्ट के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. इस प्रतियोगिता में लक्ष्मी विजय फर्स्ट रनरअप रहीं. विजेता को एक लाख रुपए का इनाम दिया गया.
चूरू के गोगासर की पारुल चेदू सेकंड रनरअप रहीं. जबकि थर्ड रनरअप युविका गहलोत रहीं. फोर्थ रनरअप का टाइटल इस्मत कौर भसीन को मिला. जबकि फिफ्थ रनरअप ज्योति सोनी रहीं.
फाइनलिस्ट्स ने अपनी खूबसूरती का प्रदर्शन किया. इसके साथ ही उन्होंने आत्मविश्वास और पर्सनैलिटी का भी प्रभावी प्रदर्शन किया.
इस कार्यक्रम में जयपुर समेत कई शहरों के फैशन इंडस्ट्री के मशहूर नामचीन डिजाइनर्स ने शिरकत की. इसके साथ ही मॉडलिंग एक्सपर्ट्स और कोरियोग्राफर्स भी शामिल हुए.
15 अलग-अलग डिजाइनर्स ने अपने कलेक्शन को मॉडल के जरिए शोकेस किया. इसमें वेस्टर्न ट्रेडिशनल और गोटा पत्ती, आरी तारी के वर्क खास बनाए गए.
एलीट मिस राजस्थान 2025 के फाइनल में पूर्व विजेता मॉडल्स जजेज थीं. जजेज ने प्रोग्राम शुरू होने से पहले खुद रैम्प वॉक किया.