1. इन एक्ट्रेस की छप्पर फाड़ कमाई
क्या आप जानते हैं बॉलीवुड की सबसे अमीर हीरोइन कौन हैं. यदि आप सोच रहे हैं कि प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट में से कोई एक होंगी तो आप गलत हैं. दरअसल, हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में सबसे अमीर भारतीय एक्ट्रेस में पहले स्थान पर जूही चावला हैं.
2. जूही चावला
90 के दशक में अपनी अभिनय का जादू विखेरने वाली जूही चावला की कुल संपत्ति 7790 करोड़ रुपए (करीब 880 मिलियन डॉलर) है, जो किसी भी अन्य भारतीय हीरोइन के मुकाबले सबसे अधिक है. जूही देश की सबसे अमीर हीरोइन हैं. जूही चावला की मोटी कमाई आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से होती है. इस टीम के शाहरुख खान और जूही चावला मालिक हैं. इसके अलावा जूही बिजनेस और इन्वेस्टमेंट्स से कमाती हैं.
3. ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती का हर कोई कायल है. ऐश्वर्या ने सालों तक बॉलीवुड पर राज किया है. भारत की सबसे अमीर हीरोइन में ऐश्वर्या राय बच्चन दूसरे स्थान पर हैं. ऐश्वर्या की कुल नेटवर्थ 100 मिलियन डॉलर (करीब 880 करोड़ रुपए) से ऊपर है. ऐश्वर्या आज फिल्मों की बजाय ब्रांड एंडोर्समेंट से अच्छी खासी कमाई करती हैं. ऐश्वर्या सालों से ब्रांड्स का चेहरा रही हैं और उनकी इंटरनेशनल लेवल पर अलग ही पहचान है.
4. प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है. ‘देसी गर्ल’ प्रियंका की संपत्ति 850 से 900 करोड़ रुपए के बीच आंकी गई है. वह सबसे अमीर भारतीय अभिनेत्रियों में तीसरे स्थान पर हैं. प्रियंका ने बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों में अभिनय कर और अपने रेस्टोरेंट व हेयरकेयर बिजनेस से काफी पैसा कमाया है.
5. करीना कपूर
सबसे अमीर भारतीय अभिनेत्रियों की लिस्ट में करीना कपूर खान का भी नाम है. करीना इस लिस्ट में 700 से 705 करोड़ रुपए के साथ मजबूती से बनी हुई हैं.
6. अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन वह किसी न किसी कारण खबरों में शामिल रहती हैं. अनुष्का शर्मा अपने प्रोडक्शन हाउस और ब्रांड्स के जरिए 650 से 665 करोड़ रुपए की मालकिन हैं. अभी हाल ही में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली ने 5.1 एकड़ जमीन लगभग 37.86 करोड़ रुपए में खरीदी है.
7. दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी अपनी एक्टिंग और स्टाइल के लिए मशहूर हैं. दीपिका की फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है और वे कई इंटरनेशनल इवेंट्स का हिस्सा बनती हैं. एक्टिंग के साथ-साथ दीपिका अपना ब्यूटी ब्रांड भी चलाती हैं. दीपिका की नेट वर्थ 400 से 500 करोड़ रुपए के बीच है.
8. आलिया भट्ट
आलिया भट्ट आज के समय में बॉलीवुड की सबसे महंगी और लोकप्रिय हीरोइनों में से एक हैं. आलिया भट्ट की बात करें तो उनकी संपत्ति को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट्स हैं, जो 229 से 550 करोड़ रुपए के बीच बताई जाती हैं. आलिया ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस भी खोला है और एक क्लोथिंग ब्रांड भी चलाती हैं.
9. श्रद्धा कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी बेहतरीन अदाकारी और फैशन स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. श्रद्धा कपूर की नेट वर्थ भी 500 करोड़ रुपए से ज्यादा है. श्रद्धा एक्टिंग के अलावा डलिंग और विज्ञापनों, ब्रांड प्रमोशन से तगड़ी कमाई करती है.
10. कटरीना कैफ
बॉलीवुड की फिटेस्ट एक्ट्रेस कटरीना कैफ की संपत्ति 240 से 300 करोड़ रुपए के आसपास है. कटरीना का मेकअप ब्रांड ‘के ब्यूटी’ भी उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा है.
11. माधुरी दीक्षित
हर दिल पर राज करने वाली एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित 250 से 300 करोड़ रुपए की मालकिन हैं. माधुरी ने 70 से अधिक फिल्मों में काम किया है. उनकी सुंदरता, अभिनय और नृत्य कौशल आज भी लोगों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. इसके अलावा, वह विभिन्न रियलिटी शोज में जज के रूप में नजर आई हैं, कई ब्रांड्स की एंबेसडर रही हैं और उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है.