मनोरंजन

Box Office CollectionDay 6: 'हक' पर भारी पड़ी 'द गर्लफ्रेंड', बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन इतने करोड़ का किया कलेक्शन

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2025,
  • Updated 11:03 AM IST
1/6

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों दो बड़ी फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है एक तरफ हैं रश्मिका मंदाना की 'द गर्लफ्रेंड', तो दूसरी तरफ है यामी गौतम और इमरान हाशमी की 'हक'. रिलीज के बाद से दोनों ही फिल्मों को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन वीकेंड खत्म होते ही इनके कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई है. इसके बावजूद छठे दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में रश्मिका की फिल्म ने बाजी मार ली है.

2/6

'द गर्लफ्रेंड' का छठे दिन का कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'द गर्लफ्रेंड' ने रिलीज के छठे दिन 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म की तेलुगू ऑक्यूपेंसी करीब 18.85% दर्ज की गई. सुबह 15.66%, दोपहर 20.23%, शाम 19.77% और रात में 19.73% दर्शक थिएटर पहुंचे. 

3/6

कुल मिलाकर फिल्म का भारत में नेट कलेक्शन 10.10 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 15.7 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. रश्मिका और दीक्षित शेट्टी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं, और सोशल मीडिया पर फिल्म के कई सीन्स वायरल हो रहे हैं.

4/6

'हक' की कमाई में मामूली गिरावट
वहीं, यामी गौतम स्टारर 'हक' ने छठे दिन 1.15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया' हिंदी बेल्ट में इसकी औसत ऑक्यूपेंसी 8.88% रही. सुबह 5.81%, दोपहर 8.93%, शाम 9.64% और रात में 11.14%। फिल्म का अब तक का भारत में कुल कलेक्शन 12.90 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 18 करोड़ रुपये हो चुका है.

5/6

'हक' की कमाई में मामूली गिरावट
वहीं, यामी गौतम स्टारर 'हक' ने छठे दिन 1.15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया' हिंदी बेल्ट में इसकी औसत ऑक्यूपेंसी 8.88% रही. सुबह 5.81%, दोपहर 8.93%, शाम 9.64% और रात में 11.14%. फिल्म का अब तक का भारत में कुल कलेक्शन 12.90 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 18 करोड़ रुपये हो चुका है. यामी के साथ फिल्म में इमरान हाशमी, वर्तिका सिंह और शीबा चड्ढा जैसे कलाकार नजर आए हैं. दर्शक खास तौर पर यामी की एक्टिंग और फिल्म की इमोशनल स्टोरीलाइन की तारीफ कर रहे हैं.

6/6

आने वाला वीकेंड तय करेगा असली विजेता
ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले वीकेंड पर दोनों फिल्मों की कमाई में फिर से उछाल आने की संभावना है. 'द गर्लफ्रेंड' साउथ मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जबकि 'हक' नॉर्थ इंडिया में स्थिर बनी हुई है. अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि वीकेंड पर कौन-सी फिल्म ज्यादा कमाई कर आगे निकलती है.

लेटेस्ट फोटो