मनोरंजन

Golden films of Dharmendra: यादगार हैं धर्मेंद्र की ये 10 फिल्में, इनकी बदौलत बॉलीवुड के ही-मैन बने एक्टर

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2025,
  • Updated 3:14 PM IST
1/11

बॉलीवुड में 'ही-मैन' के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का निधन हो गया है. 89 साल के धर्मेंद्र ने सोमवार दोपहर करीब 1 बजे अपने घर पर अंतिम सांस ली. 
सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. छह दशक से ज्यादा समय तक एक्टिव रहे धर्मेंद्र ने बॉलीवुड को अनगिनत शानदार फिल्में दीं.

2/11

1. हकीकत (1964)
भारत-चीन युद्ध पर बनी इस क्लासिक फिल्म में धर्मेंद्र पहली बार फौजी अवतार में दिखे. एक युवा सैनिक के दर्द, जोश और कर्तव्य भावना को उन्होंने जिस सरलता से निभाया, उसने साबित कर दिया कि यह चेहरा सिर्फ रोमांस के लिए नहीं बना है.
 

3/11

2. फूल और पत्थर (1966)
यह धर्मेंद्र की पहली बड़ी हिट फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म से उन्हें एक्शन हीरो का टैग मिला, जिसे बाद में उन्होंने कई बार और भी पावरफुल अंदाज में जस्टिफाई किया. मीना कुमारी के साथ उनकी केमिस्ट्री ने भी दर्शकों को खूब पसंद आया.

4/11

3. सत्यकाम (1969)
धर्मेंद्र को अगर गंभीर अभिनय में देखना हो, तो यह फिल्म मिस नहीं करनी चाहिए. सत्यकाम एक ईमानदार, नैतिक और आदर्शों वाले व्यक्ति की कहानी है, जिसकी जिंदगी कई कठिन मोड़ों से गुजरती है. शर्मिला टैगोर और संजीव कुमार के साथ धर्मेंद्र का यह दमदार परफॉर्मेंस उनकी अभिनय क्षमता का असली पैमाना है.

5/11

4. मेरा गांव मेरा देश (1971)
यह फिल्म धर्मेंद्र की वर्सेटिलिटी की बेहतरीन मिसाल है. विनोद खन्ना के साथ उनकी टक्कर, गाने, कहानी और स्टाइल सब कुछ आइकॉनिक बन गया. गांव, डाकू और पुलिस के संघर्ष पर बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.

6/11

5. सीता और गीता (1972)
हेमा मालिनी के डबल रोल और संजीव कुमार की हल्की-फुल्की कॉमिक टाइमिंग के बीच धर्मेंद्र की मौजूदगी ने फिल्म में जान डाल दी थी. साल 1972 में यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई.

7/11

6. चुपके चुपके (1975)
Hrishikesh Mukherjee की इस फिल्म में धर्मेंद्र की नैचुरल कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया था. फिल्म में धर्मेंद्र के साथ अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ओम प्रकाश और असरानी  जैसे कलाकार थे.

8/11

7. शोले (1975)
इस आइकॉनिक फिल्म में धर्मेंद्र ने 'वीरू' का किरदार निभाया था. फिल्म रिलीज हुई तो 2-3 दिनों तक थिएटर खाली पड़े रहे, लेकिन एक हफ्ते बाद फिल्म ऐसी चल निकली कि 6 सालों तक सिनेमाघरों में लगी रही. अमिताभ बच्चन के साथ उनकी ‘जय-वीरू’ वाली दोस्ती पॉप कल्चर का हिस्सा बन चुकी है. 

9/11

8. प्रतिज्ञा (1975)
धर्मेंद्र के भाई अजित सिंह देओल ने प्रतिज्ञा का निर्माण किया था. इस फिल्म का गाना “मैं जट यमला पगला दीवाना” आज भी उतना ही लोकप्रिय है. इसमें धर्मेंद्र ने रोमांस, एक्शन और कॉमेडी का बेजोड़ मिश्रण पेश किया. हेमा मालिनी के साथ उनकी कैमिस्ट्री फिल्म में खूब पसंद की गई. प्रतिज्ञा' ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की, बल्कि धर्मेंद्र की इमेज को एक रोमांटिक हीरो से एक्शन हीरो के रूप में बदल दिया. 

10/11

9. चरस (1976)
इस फिल्म में धर्मेंद्र एक ऐसे एजेंट की भूमिका में थे जो इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ करता है. स्टाइल, एक्शन और क्लासिक एजेंट लुक में धर्मेंद्र दर्शकों के दिलों में छा गए थे.

11/11

​​​​​​फिल्म- धरम वीर (1977)
फिल्म धरम वीर साल 1977 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में धर्मेंद्र, जितेंद्र, जीनत अमान, नीतू सिंह, प्राण, जीवन और रंजीत जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे. धरम वीर में न केवल धर्मेंद्र की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था, बल्कि उनकी आउटफिट ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 

लेटेस्ट फोटो