मनोरंजन

Cannes में 17 लाख की घड़ी पहने नजर आए करण जौहर! जड़े थे 52 हीरे, जानिए इसकी खासियत

gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 22 मई 2025,
  • Updated 12:47 PM IST
1/5

करण जौहर ने Cannes में डेब्यू कर लिया है. वाइट कलर के रॉयल आउटफिट में करण बेहद डैशिंग लग रहे थे. उनके ब्लेजर के कॉलर और कफ पर खूबसूरत डायमंड का काम था. कांस में एक तरफ करण के लुक ने फोटोग्राफर्स का दिल जीता वहीं फैंस का ध्यान उनकी घड़ी पर जाकर टिक गया. 

2/5

करण ने कांस में जो वॉच कैरी की वो Omega Speedmaster 38mm थी. करण की ये वॉच डायमंड-एडर्न वेरिएंट है और इसकी कीमत 17 लाख है.  Speedmaster स्पोर्ट्स वॉच के तौर पर मशहूर है. लेकिन करण जौहर ने जो घड़ी पहनी उसमें 52 डायमंड लगे थे जो हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे थे. 

3/5

डायल का रंग खासतौर पर PVD ऑलिव ग्रीन था, जिसमें सफेद रंग के ओवल शेप सब-डायल्स दिए गए थे. इसके अलावा, घड़ी के क्राउन यानी टाइम सेट करने वाले बटन में भी एक सिंगल डायमंड इनबिल्ट था. घड़ी में लगे हैंड्स रहोडियम-प्लेटेड हैं और इनमें Super-LumiNova कोटिंग है, जिससे ये अंधेरे में हरे रंग की चमक छोड़ती हैं.

4/5

ओमेगा स्पीडमास्टर को अब तक एक स्पोर्ट्स घड़ी के तौर पर जाना जाता है. करण जौहर ने जो मॉडल पहना है वो कोई सिंपल घड़ी नहीं है, बल्कि हीरों से जड़ी हुई एक एक्सक्लूसिव टाइमपीस है. घड़ी के क्राउन में एक छोटा सा हीरा लगाया गया था, इसमें Omega Caliber 3330 मूवमेंट है, जो 52 घंटे की पावर रिजर्व देता है.  करण ने जो घड़ी पहनी उसमें हरे रंग का PVD डायल है, जिसमें दो सब-डायल हैं और नीचे 6 बजे की पोजीशन पर एक डेट विंडो दी गई है.

5/5

कांस में करण जौहर के बैनर तले बनी फिल्म 'होमबाउंड' की स्क्रीनिंग भी हुई. स्क्रीनिंग के अंत में फिल्म 'होमबाउंड' को लोगों से लगभग 9 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला. इस फिल्म में  में जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा मुख्य भूमिका में हैं.