बिग बॉस हाउस में चॉपिंग को लेकर बवाल! फरहाना की देरी पर भड़के मृदुल, मालती ने भी खूब खरी-खोटी सुनाई

इस बार घर में बवाल का कारण है फरहाना का किचन ड्यूटी में देरी करना. मृदुल ने जैसे ही देखा कि फरहाना किचन ड्यूटी छोड़ मेकअप में बिजी हैं तो बस फिर क्या था इसी बात को लेकर घर में बड़ा तमाशा हो गया.

Farrhana Bhatt and Mridul Tiwari at war in kitchen
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 04 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

बिग बॉस हाउस में रोजाना नए-नए बवाल होते ही रहते हैं, उनमें से ज्यादातर में फरहाना भट्ट का नाम होना लाजिमी है. खुद सलमान खान भी वीकेंड के वार में कई बार फरहाना को कॉल आउट कर चुके हैं लेकिन फरहाना हैं कि बवाल छोड़ने का नाम ही नहीं ले रही हैं. इस बार घर में बवाल का कारण है फरहाना का किचन ड्यूटी में देरी करना. मृदुल ने जैसे ही देखा कि फरहाना किचन ड्यूटी छोड़ मेकअप में बिजी हैं तो बस फिर क्या था इसी बात को लेकर घर में बड़ा तमाशा हो गया.

फरहाना बोलीं- तुम्हारा कोई हक नहीं है बोलने का
मृदुल ने फरहाना को टोका, 'ब्रेकफास्ट टाइम पर होना चाहिए, बाकी सब इंतजार क्यों करें?' इस पर फरहाना भड़क उठीं- 'तुम कैप्टन नहीं हो, इसलिए दखल देने का कोई हक नहीं.' उन्होंने आगे कहा कि पहले ही तय हो चुका था कि आज ब्रेकफास्ट नहीं बनेगा और सब सीधे लंच करेंगे. माहौल गरमाता देख अमाल बीच-बचाव में आए, जबकि गौरव और तान्या किचन में काम संभालते रहे.

मालती से भिड़ीं फरहाना
जब लगा कि झगड़ा थम गया है, तभी मालती चहर की एंट्री हुई. उन्होंने फरहाना की लेट एंट्री और 'कटिंग स्किल्स' पर तंज कसा. फरहाना भी कहां चुप रहने वाली थी, मालती को फरहाना ने कह दिया, 'जो उखाड़ना है उखाड़ ले.' मालती भी कहां पीछे हटने वाली थीं, उन्होंने भी कह दिया, 'देख लेना, जल्द ही सब तुझे घर से बाहर करेंगे.'

तान्या भी ड्यूटी छोड़कर भागी
किचन का माहौल अब तक काफी गरम हो चुका था. तान्या ने गौरव से सब्जी की तैयारी पहले करने की बात कही, लेकिन बीच में मालती फिर बोल पड़ीं, 'मेकअप से पहले काम करना सीखो, मैंने तो हमेशा पहले काम किया है.' तान्या का सब्र अब जवाब दे चुका था. उन्होंने गुस्से में चाकू बोर्ड पर पटक दिया और कहा, 'बस अब मुझसे नहीं होगा.' इतना कहकर वो किचन छोड़कर चली गईं.

माहौल जब हद से ज़्यादा बिगड़ गया तो अमाल, नीलम और शहबाज ने आगे बढ़कर सिचुएशन को संभालने की कोशिश की. किसी तरह सभी को शांत कराया गया. अब देखना ये होगा कि ये बवाल कहां जाकर शांत होता है.

 

Read more!

RECOMMENDED