Akshaye Khanna: 5 साल के थे तो पिता बन गए थे सन्यासी, अकेलापन और खाना पसंद, फिल्म 'धुरंधर' के लिए तारीफ बटोर रहे अक्षय खन्ना के किस्से

अक्षय खन्ना फिल्म 'धुरंधर' में एक्टिंग के तारीफ बटोर रहे हैं. उनको कई अवार्ड्स भी मिल चुके हैं. साल 1998 में फिल्म 'बॉर्डर' के लिए फिल्म फेयर अवार्ड मिल चुका है. साल 2007 में फिल्म 'गांधी माई फादर' के लिए प्रोड्यूसर गिल्ड ने बेस्ट एक्टर के लिए नामित किया था. अक्षय खन्ना को अकेले रहना पसंद है. वो खुद को मैरिज मटीरियल नहीं मानते हैं.

akshaye khanna
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना अपनी फिल्म 'धुरंधर' के लिए चर्चा में हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना का एक सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. इस फिल्म में एक्टर ने रहमान डकैत का किरदार निभाया है. अक्षय खन्ना को खूब सर्च भी किया जा रहा है. लोग उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाहता है. अक्षय ने साल 1997 में फिल्म 'हिमालय पुत्र' से डेब्यू किया था. एक्टर को अकेलापन पसंद है. इसके साथ ही उनको खाना पसंद है.

5 साल के थे तो पिता बन गए थे संन्यासी-
अक्षय खन्ना का जन्म 28 मार्च 1975 में महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था. जब वो 5 साल के थे तो उनके घर में उथल-पुथल मची थी. उनका बचपन काफी कठिन रहा. इतनी छोटी उम्र में उनके पिता दिग्गज एक्टर विनोद खन्ना उनको छोड़कर अमेरिका चले गए थे. विनोद खन्ना ओशो के शिष्य बन गए थे. इसकी वजह से अगले चार साल तक अक्षय खन्ना को अपने पिता से 4 साल तक दूर रहना पड़ा था. अक्षय ने ये वक्त अपनी मां गीतांजलि तलेयारखान के साथ बिताया.

एक्टर को अकेलापन पसंद-
बॉलीवुड के इस एक्टर को अकेले रहना पसंद है. वो लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करते हैं. वो साउथ मुंबई के घर में अकेले रहते हैं. इसके साथ ही अक्षय खन्ना वीकेंड में काम करना पसंद नहीं है. उनकी इस आदत को लेकर करण जौहर ने मजाक किया था कि अगर अक्षय खन्ना को किसी वीकेंड में ऑस्कर अवार्ड लेने के लिए बुलाया जाए तो वो मना करेंगे और कहेंगे कि मैं वीकेंड में घर से नहीं निकलता हूं.

काफी फूडी है अक्षय खन्ना-
अक्षय खन्ना को खाना भी बहुत है. वो काफी फूडी है. कहा जाता है कि अगर वो लंच कर रहे हैं तो वो सोचने लगते हैं कि रात को डिनर में क्या खाऊंगा? अक्षय खन्ना को पार्टीज और पब्लिक अटेंशन से दूर रहना पसंद है. वो सोशल मीडिया से भी दूर रहते हैं. उनका कोई सोशल अकाउंट नहीं है.

दूसरी फिल्म में मिला फिल्म फेयर अवार्ड-
अक्षय खन्ना ने साल 1997 में 'हिमालय पुत्र' से डेब्यू किया था. ये फिल्म कुछ खास नहीं कर सकी. लेकिन इसी साल उनकी दूसरी फिल्म 'बॉर्डर' रिलीज हुई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. इस फिल्म को आज भी लोग याद करते हैं. इस फिल्म में एक्टिंग के लिए उनको फिल्म फेयर अवार्ड मिला. अक्षय खन्ना ने दिल चाहता है, दृश्यम-2, छावा और धुरंधर जैसी फिल्मों में एक्टिंग से लोगों को दिल जीत लिया.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED