भारत की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनी 'धुरंधर', 831 करोड़ की कमाई कर हिला डाला बॉक्स ऑफिस

धुरंधर सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 1,222 करोड़ तक पहुंच चुका है.

Dhurandhar features Ranveer Singh as Hamza
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST
  • 831 करोड़ के साथ धुरंधर ने रचा इतिहास
  • 33वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कायम दबदबा

आदित्य धर के निर्देशन में बनी स्पाई-एक्शन थ्रिलर धुरंधर ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में नया रिकॉर्ड बना दिया है. रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म ने भारत में 33 दिनों में 831.40 करोड़ नेट का कलेक्शन कर लिया है और इसके साथ ही यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. पांचवें हफ्ते में भी फिल्म की कमाई थमती नजर नहीं आ रही है.

हफ्तों में बंटी रिकॉर्डतोड़ कमाई
6 जनवरी को फिल्म ने 5.70 करोड़ नेट की कमाई की. दिलचस्प बात यह है कि पांच हफ्ते पूरे होने के बावजूद धुरंधर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है.

भारत में फिल्म की नेट कमाई इस प्रकार रही, 

  • पहला हफ्ता: 218.00 करोड़

  • दूसरा हफ्ता: 261.50 करोड़

  • तीसरा हफ्ता: 189.30 करोड़

  • चौथा हफ्ता: 115.70 करोड़

  • पांचवें हफ्ते का वीकेंड: 35.80 करोड़

  • डे 32 (सोमवार): 5.40 करोड़

  • डे 33 (मंगलवार): 5.70 करोड़

इन आंकड़ों के साथ भारत में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 831.40 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

कमाई घटी, लेकिन पकड़ बरकरार
भले ही पांचवें हफ्ते में रोजाना की कमाई 6 करोड़ से नीचे आ गई हो, लेकिन दर्शकों की लगातार मौजूदगी और रीपीट ऑडियंस ने फिल्म को मजबूती दी है.

ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी धुरंधर का तूफान
धुरंधर सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 1,222 करोड़ तक पहुंच चुका है. खास बात यह है कि फिल्म को अब तक मिडिल ईस्ट में रिलीज नहीं किया गया, जो भारतीय फिल्मों के लिए एक बड़ा विदेशी बाजार माना जाता है.

नॉर्थ अमेरिका में ऐतिहासिक प्रदर्शन
फिल्म की इंटरनेशनल कमाई का बड़ा हिस्सा नॉर्थ अमेरिका से आया है. अमेरिका और कनाडा में धुरंधर ने 31.5 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है. इसके साथ ही यह इन देशों में 20 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार करने वाली दूसरी भारतीय फिल्म बन गई है.

इसने RRR, जवान और कल्कि 2898 AD जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और अब बाहुबली 2 के नॉर्थ अमेरिका रिकॉर्ड के करीब पहुंच चुकी है.

फिल्म में रणवीर सिंह ने हमजा का किरदार निभाया है, जो कराची के लियारी इलाके में आतंकी और आपराधिक नेटवर्क में घुसपैठ करने वाला एक भारतीय एजेंट है. फिल्म में अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर. माधवन अहम भूमिकाओं में हैं.

'धुरंधर पार्ट 2' की रिलीज डेट तय
मेकर्स ने धुरंधर पार्ट 2 की घोषणा पहले ही कर दी है. फिल्म का सीक्वल 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाला है. दर्शकों में अभी से इसके लिए जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

Read more!

RECOMMENDED