Dhurandhar makes historical Box Office Collection हिंदी सिनेमा के इतिहास में 'धुरंधर' ने वह मुकाम हासिल कर लिया है, जिसकी कल्पना बहुत कम फिल्मों के हिस्से आती है. पांचवें हफ्ते के अंत के साथ यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने भारत में कुल 840.85 करोड़ रुपए की नेट कमाई कर नया रिकार्ड स्थापित किया है. इस फिल्म की कमाई ये बताती है कि अगर स्क्रिप्ट, स्टोरी प्ले और ग्राफिक्स अच्छे हो तो, दर्शकों को सिनेमा घर तक खिच ही लेते हैं.
पांचवें हफ्ते में भी कायम रहा जलवा
वीक 5 के आखिरी दिन यानी डे 35 गुरुवार को फिल्म ने भारत में 4.70 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया. यह आंकड़ा साफ दिखाता है कि रिलीज के 35 दिन बाद भी दर्शकों की दिलचस्पी फिल्म में बरकरार है. पांचवां हफ्ता 'धुरंधर' के लिए सिर्फ कमाई के आंकड़े का गिनने का नहीं है, बल्कि एक ऐतिहासिक वक्त है, जो फिल्म की लोकप्रियता को दिखाता है.
हर हफ्ते कमाई का सिलसिला
फिल्म ने शुरू से ही बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए रखा.
वीक 1- फिल्म ने 218.00 करोड़ रुपयों का कमाई की,
वीक 2- 261.50 करोड़ रुपयों का कलेक्शन,
वीक 3- 189.30 करोड़ रुपए,
वीक 4- 115.70 करोड़ रुपए की कमाई की.
वहीं पांचवें वीकेंड में फिल्म ने अपने कमाई में 35.80 करोड़ रुपए जोड़े.
वीक 5 के वीकडे कलेक्शन ने बढ़ाया रिकॉर्ड
पांचवें हफ्ते के वीकडे भी शानदार रहे.
डे 32- 5.40 करोड़,
डे 33- 5.70 करोड़,
डे 34- 4.75 करोड़,
और डे 35- 4.70 करोड़ रुपए की कमाई दर्ज हुई और अभी वीकेंड बाकी है. हो सकता है कि वीकेंड में भी फिल्म अच्छी कमाई करे.
हिंदी सिनेमा का नया नंबर वन
जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज के बैनर तले बनी, आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म 'धुरंधर' अब सिर्फ एक फिल्म नहीं रह गई. यह हिंदी सिनेमा के लोकप्रियता का प्रतीक है. पांच हफ्तों के बाद भी नंबर वन पर कायम रहना, इसे रिकॉर्ड बुक में खास जगह दिलाता है.
ये भी देखें
ये भी देखें