आदित्य धर की स्पाई-थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर वो कर दिया है जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को फिल्म ने 29.20 करोड़ की बंपर कमाई करते हुए न सिर्फ अपना खुद का रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि साबित कर दिया कि कंटेंट अच्छा हो तो दर्शक थिएटर जरूर पहुंचते हैं.
जियो स्टूडियोज और B62 स्टूडियोज के बैनर तले बनी यह फिल्म पहले ही हफ्ते में 188.60 करोड़ नेट कमा चुकी है. वीकडे में लगातार बढ़ते कलेक्शन देखकर ट्रेड एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि धुरंधर इस साल की सबसे बड़ी स्पाई-एक्शन हिट बन सकती है.
ओपनिंग वीकेंड में ही 106.50 करोड़
फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 106.50 करोड़ की कमाई करते हुए खुद को 2025 की सबसे बड़े ओपनिंग करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर लिया था. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 28.60 करोड़, शनिवार को 33.10 करोड़ और रविवार को 44.80 करोड़ की कमाई की थी.
वीकडेज में दिखा 'धुरंधर इफेक्ट'
आमतौर पर फिल्मों की कमाई वीकडे में आधी रह जाती है, लेकिन 'धुरंधर' ने इस ट्रेंड को पूरी तरह पलट दिया. सोमवार को फिल्म ने 24.30 करोड़ कमाकर 'मंडे टेस्ट' आसानी से पास किया. मंगलवार को कमाई बढ़कर 28.60 करोड़ तक पहुंच गई. बुधवार को तो फिल्म ने 29.20 करोड़ का शानदार कलेक्शन करते हुए ट्रेड को चौंका दिया. फिल्म का कुल भारत नेट कलेक्शन 188.60 करोड़ रुपये पहुंच गया है. कई शहरों में बुधवार को भी देर रात के शो हाउसफुल रहे.
क्यों पसंद आ रही है दर्शकों को धुरंधर?
फिल्म की कहानी एक दमदार स्पाई-थ्रिलर प्लॉट पर आधारित है, जिसे निर्देशक आदित्य धर ने तेज रफ्तार नरेटिव और बड़े पैमाने पर शूट किए गए एक्शन सीक्वेंस से सजाया है. इंटेंस रोल में नजर आए रणवीर सिंह फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी बनकर उभरे हैं. उनके साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन जैसे सितारों का मजबूत स्टारकास्ट फिल्म को और भी बड़ा बना देता है.