scorecardresearch

Tanya Mittal की स्टाइलिस्ट का आरोप, कपड़ों का पेमेंट नहीं दिया, आउटफिट भी वापस नहीं किए

Tanya Mittal की स्टाइलिस्ट रिद्धिमा शर्मा ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाए हैं कि तान्या ने न तो उनके कपड़ों का पेमेंट किया और न ही आउटफिट वापस किए.

Tanya Mittal (Photo:X/@HotstarReality) Tanya Mittal (Photo:X/@HotstarReality)

Bigg Boss 19 खत्म होने के बाद भी कंटेस्टेंट तान्या मित्तल सुर्खियों में बनी हुई हैं. शो की तीसरी रनर-अप रहीं तान्या अब एक विवाद के चलते चर्चा में हैं. उनकी स्टाइलिस्ट रिद्धिमा शर्मा ने सोशल मीडिया पर खुलकर आरोप लगाए हैं कि तान्या ने न तो उनके कपड़ों का पेमेंट किया और न ही आउटफिट वापस किए. साथ ही, उन्होंने यह भी दावा किया कि तान्या और उनकी टीम का रवैया बेहद शर्मनाक रहा है.

कपड़े भिजवाए, अब नजरअंदाज कर रहे हैं
रिद्धिमा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वे पूरे हफ्ते तान्या को स्टाइल करती रहीं, लेकिन न उन्हें रिस्पॉन्स मिला, न ही पेमेंट. उन्होंने लिखा, 'मैंने हर इंटरव्यू में तान्या को सपोर्ट किया. उनके लिए वोटिंग वीडियोज बना लेकिन अब वही लोग हमसे ही ऐटिट्यूड दिखा रहे हैं.'

रिद्धिमा शर्मा के मुताबिक, एक हफ्ते तक उन्होंने महंगी डिजाइनर साड़ियां और लहंगे भेजे, जिनकी ब्रांड और कीमत खुद जांची जा सकती है. इसके बावजूद, न तारीफ मिली, न कपड़े लौटाए गए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'अब वो टेलर्स और डिजाइनर्स की बात कर रही हैं? क्या यही रिस्पेक्ट है?'

आज की साड़ी नहीं आई तो पेमेंट नहीं मिलेगा
रिद्धिमा ने लिखा कि तान्या की टीम ने उनसे अचानक कपड़े मंगवाए और धमकी दी, अगर आज की साड़ी नहीं आई तो पेमेंट नहीं मिलेगा. उन्होंने बताया कि सिद्धि विनायक जाने से पहले भी सिर्फ एक घंटे की नोटिस पर उन्होंने पूरा आउटफिट अरेंज किया, यहां तक कि डिलीवरी का पैसा भी खुद दिया.

रिद्धिमा शर्मा ने यह भी कहा कि Bigg Boss में एक हफ्ते का पेमेंट 50 हजार रुपये होता है, जबकि उन्होंने भेजे हुए कपड़ों की कीमत कहीं ज्यादा थी.

Riddhima Post

पुराने आउटफिट्स का भी नहीं मिला पेमेंट
रिद्धिमा ने अपने पोस्ट में लिखा, दो वीकेंड के वार के लिए स्टाइल किए आउटफिट का अभी तक पेमेंट नहीं. ग्रैंड फिनाले में तान्या के भाई का आउटफिट उन्होंने स्टाइल किया. उसका भी पेमेंट नहीं. उनका कहना है कि वे हर बार समय पर काम करती रहीं, लेकिन तान्या की ओर से कोई सम्मान या क्लियर कम्युनिकेशन नहीं मिला.

जो काम किया, उसका पैसा तो दो...
पोस्ट के अंत में उन्होंने लिखा, 'मैं सभी डिजाइनर्स, टेलर्स और स्टाइलिस्ट का सम्मान करती हूं. लेकिन इस तरह का बर्ताव देखकर दुख होता है. God bless you Tanya and team.' उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कौन हैं तान्या मित्तल?
तान्या मित्तल Bigg Boss 19 की लोकप्रिय कंटेस्टेंट रहीं. शो में उन्होंने खुद को एक स्पिरिचुअल इंफ्लुएंसर के रूप में पेश किया और अपनी साड़ियों के प्रति लगाव की खूब चर्चा की. वे शो में दावा करती थीं कि वो बिग बॉस हाउस में लगभग 800 साड़ियां ले गई थीं. फिनाले के बाद वे तीसरी रनर-अप रहीं. शो खत्म होते ही तान्या को एकता कपूर का एक एक्टिंग प्रोजेक्ट भी मिल गया, और वह जल्द ही एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रही हैं.