Bigg Boss 19 Winner: बिग बॉस 19 का रोमांचक सफर आखिरकार खत्म हो गया है. शो को अपना विनर मिल गया. इस बार की बिग बॉस की ट्रॉफी टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर गौरव खन्ना के नाम रही. गौरव ने पूरे सीजन में अच्छा गेम खेला, शांत रहें और उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त रही. वहीं, फिल्म एक्ट्रेस और पीस एक्टिविस्ट फरहाना भट्ट फर्स्ट रनर-अप रहीं और पूरे सीजन उनके दमदार पर्सनालिटी ने फैंस का दिल जीता.
क्या मिला बिग बॉस 19 के विनर को?
इस सीजन के विजेता को बिग बॉस की प्रीमियम ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली है. पिछले सीजनों पर नजर डालें तो बिग बॉस 17 और 18 के विनर्स को पूरी 50 लाख की राशि मिली थी, जबकि बिग बॉस 16 में एमसी स्टेन को 31.8 लाख रुपये मिले थे.
टॉप 5 में किसका सफर कैसे रहा?
फिनाले तक पहुंचे टॉप 5 कंटेस्टेंट थे,
गौरव खन्ना
फरहाना भट्ट
अमाल मलिक
प्रणीत मोरे
तान्या मित्तल
सबसे पहले अमाल मलिक बाहर हुए और पांचवें स्थान पर रहे. इसके बाद तान्या चौथे स्थान पर और प्रणीत मोरे तीसरे स्थान पर बाहर हुए. आखिर में मुकाबला गौरव और फरहाना के बीच रह गया और गौरव ने बाजी मारते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
गौरव खन्ना क्यों थे विनर बनने के सबसे बड़े दावेदार?
गौरव खन्ना छोटे पर्दे के सुपरस्टार माने जाते हैं. उन्हें सबसे ज्यादा पहचान टीवी शो CID में सीनियर इंस्पेक्टर कबीर के रोल से मिली. बाद में उन्होंने स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल अनुपमा में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाकर पूरे देश में दर्शकों का दिल जीत लिया. बेहतरीन एक्टिंग की वजह से उन्हें अनुपमा में शानदार परफॉर्मेंस के लिए इंडियन टेली अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी मिला. गौरव की सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग रही है.
गौरव ने बिग बॉस में संयमित, समझदार और रणनीतिक खेल खेला. उन्होंने बेवजह की लड़ाई और विवादों से दूरी बनाए रखी और हर टास्क में शांति, समझदारी और क्लास दिखाया. यही वजह रही कि फिनाले के दौरान लाइव वोटिंग में उन्हें सबसे ज्यादा वोट्स मिले.
दूसरी सबसे मजबूत दावेदार रहीं फरहाना भट्ट
फरहाना एक फिल्म एक्ट्रेस हैं जिन्हें फिल्म लैला मजनूं (2018) में जस्मीत के किरदार से पहचान मिली. उन्होंने नोटबुक जैसी फिल्मों और कई वेब सीरीज में भी काम किया है. एक्टिंग के अलावा फरहाना एक गोल्ड मेडलिस्ट हैं और पांच बार नेशनल ताइक्वांडो मेडलिस्ट रह चुकी हैं. बिग बॉस के घर में आने के बाद फरहाना की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ था. पूरे सीजन में फरहाना ने बतौर खिलाड़ी आक्रामक, आत्मविश्वासी और दिल जीतने वाली परफॉर्मेंस दी.
फिनाले में शामिल होने के लिए पवन सिंह, सनी लियोन, कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, करण कुंद्रा जैसे सितारे पहुंचे हैं. शो में बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर सलमान खान की आंखों में भी आंसू आ गए. शो में धर्मेंद्र के पुराने एपिसोड्स के कुछ खास वीडियो भी दिखाए गए, जिन्हें देखकर माहौल भावुक हो गया.