कौन हैं तंजानिया के भाई-बहन किली और नीमा पॉल, बॉलीवुड गानों पर बनाते हैं जबरदस्त वीडियो

इंस्टाग्राम पर उनका एक वीडियो वायरल होने के बाद किली और नीमा पॉल रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गए. किली और नीमा तंजानिया की भाई-बहन की जोड़ी हैं जिन्होंने बॉलीवुड गानों पर अपने लिप-सिंक वीडियो और कोरियोग्राफी से लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया है.  

किली और नीमा पॉल (फोटो क्रेडिट इंस्टाग्राम)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST
  • किली पॉल के इंस्टाग्राम पर 1.89 लाख फॉलोअर्स हैं.
  • तंजानिया के भाई -बहन की जोड़ी सोशल मीडिया पर हिट.

बॉलीवुड फिल्मों और गानों की दीवानगी दुनियाभर में फैली हुई है. सात समंदर पार तक हिंदी फिल्मों और म्यूजिक के दीवाने पाए जाते हैं. ऐसे ही संगीत से दिलों को जोड़ते हुए तंजानिया के एक भाई -बहन की जोड़ी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है. किली पॉल (Kili Paul) और नीमा (Neema) नाम के ये भाई-बहन हिंदी गानों पर लिपसिंक के वीडियो और डांस वीडियोज शेयर करते रहते हैं.

किली और नीमा की जोड़ी खूब धमाल मचा रही है. उनका इंस्टाग्राम पर kili_paul नाम से अकाउंट है जिस पर वह भारतीय गानों पर लिपसिंक के वीडियो शेयर करते हैं. इसके साथ ही दोनों बॉलीवुड गानों पर डांस वीडियोज भी शेयर करते रहते हैं. हाल ही में  किली पॉल और उनकी बहन नीमा ने ट्रेडिशनल मासई ड्रेस पहनकर फिल्म शेरशाह के गाने 'रातां लंबियां' गाने पर लिपसिंक करते हुए वीडियो शेयर किया था जिसे लोगों ने जमकर पसंद किया था. उनके इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया था. उसके बाद दोनों भाई-बहन ने सत्यमेव जयते-2 फिल्म के सॉन्ग 'कुसु-कुसु' पर डांस कर सुर्खियां बटोरी थीं.  

ऐसे में सभी के मन में ये उत्सुकता पैदा होना लाजिमी है कि आखिर ये दोनों भाई-बहन कौन हैं और इन्हें बॉलीवुड गानों से इतना लगाव कैसे है. इंस्टाग्राम पर उनका एक वीडियो वायरल होने के बाद किली और नीमा पॉल रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गए. किली और नीमा तंजानिया की भाई-बहन की जोड़ी हैं जिन्होंने बॉलीवुड गानों पर अपने लिप-सिंक वीडियो और कोरियोग्राफी से नेटिज़न्स के दिलों पर कब्जा कर लिया है. कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी इनके वीडियो को शेयर किया है और इनकी तारीफ की है. 

किली पॉल के इंस्टाग्राम पर 1.89 लाख फॉलोअर्स

किली की इंस्टाग्राम प्रोफाइल उन्हें एक डांसर और कंटेंट क्रिएटर बताती है. किली पॉल के इंस्टाग्राम पर 1.89 लाख फॉलोअर्स हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स से वादा किया था कि अगर वह 1लाख फॉलोअर्स तक पहुंचते हैं तो वह अपनी बहन नीमा के लिए भी एक अकाउंट बनाएंगे, जिसे उन्होंने पूरा भी किया.  नीमा के इंस्टाग्राम पर 5618 फॉलोअर्स हैं. किली और नीमा के पास पहले से ही कई बॉलीवुड संगीतकारों के साथ प्रोजेक्ट्स पर काम करने के ऑफर आ रहे हैं. 

 

 

Read more!

RECOMMENDED