वो फिल्म जिसे रिलीज होने में लगे 15 साल, 2 बार बदला गया टाइटल लेकिन माफिया कनेक्शन की वजह से औंधे मुंह गिरी थी सैफ की ये मूवी

फिल्म की शुरुआत 1992 में ‘अग्निबंधन’ के नाम से हुई थी, जिसमें जैकी श्रॉफ, श्रीदेवी और संजय दत्त को कास्ट किया गया था. बाद में संजय दत्त की जगह सैफ अली खान को लिया गया.

Sanam Teri Kasam
अपूर्वा राय
  • नई दिल्ली ,
  • 08 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST
  • 'सनम तेरी कसम' का 15 साल पुराना राज
  • उड़ गए मेकर्स के करोड़ों
  • औंधे मुंह गिरी थी सैफ की ये मूवी

बॉलीवुड में फिल्में देरी से रिलीज होना कोई नई बात नहीं, लेकिन अगर एक फिल्म की शूटिंग सिर्फ 40 दिनों में पूरी हो जाए और फिर भी उसे पर्दे पर आने में 15 साल लग जाएं, तो ये वाकई चौंकाने वाला है. हम बात कर रहे हैं सैफ अली खान, पूजा भट्ट, अतुल अग्निहोत्री और शीबा आकाशदीप स्टारर फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की. ये फिल्म रिलीज तो 2009 में हुई, लेकिन इसकी कहानी 1992 में शुरू हो चुकी थी.

नाम बदला, कलाकार बदले, पर मुसीबतें नहीं बदलीं
इस फिल्म का सफर बेहद उलझा हुआ रहा. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शुरुआत 1992 में ‘अग्निबंधन’ के नाम से हुई थी, जिसमें जैकी श्रॉफ, श्रीदेवी और संजय दत्त को कास्ट किया गया था. बाद में संजय दत्त की जगह सैफ अली खान को लिया गया. इसके साथ ही फिल्म का नाम बदलकर ‘संबंध’ रख दिया गया. कुछ समय बाद विकास भल्ला और करिश्मा कपूर को भी साइन किया गया, लेकिन वो भी फिल्म से बाहर हो गए.

माफिया कनेक्शन ने बिगाड़ी रिलीज
1994 में Ultra और प्रोड्यूसर सुधाकर बोकाडे के बीच फिल्म के अधिकारों को लेकर कानूनी लड़ाई छिड़ गई. इसी बीच यह खबर भी सामने आई कि बोकाडे का नाम दाऊद इब्राहिम से जुड़ चुका था और उनके माफिया कनेक्शन की वजह से उनकी सभी फिल्मों पर शिकंजा कस गया. 1993 के मुंबई ब्लास्ट के बाद बोकाडे की कई फिल्में अधर में लटक गईं, जिनमें ‘सनम तेरी कसम’ (तब 'संबंध') भी शामिल थी.

Sanam Teri Kasam

1996 में रिलीज हुआ ट्रेलर, लेकिन फिल्म नहीं आई
‘संबंध’ नाम से इस फिल्म का ट्रेलर 1996 में सैफ की ही दूसरी फिल्म ‘एक था राजा’ के साथ सिनेमाघरों में दिखाया गया था. उस वक्त फिल्म के पोस्टर और म्यूजिक भी रिलीज हो चुके थे. लेकिन फिर भी फिल्म थिएटर तक नहीं पहुंच पाई.

2001 में फिर कोशिश हुई, पर नाकामी हाथ लगी
2001 में सैफ अली खान की ‘दिल चाहता है’ हिट होने के बाद मेकर्स ने फिल्म को ‘ये प्यार ही तो है’ नाम से रिलीज करने की प्लानिंग की. एल्बम भी इसी नाम से रिलीज किया गया, लेकिन फिर भी फिल्म रिलीज नहीं हो सकी.

डायरेक्टर को ही याद नहीं थी फिल्म!
जब आखिरकार फिल्म 2009 में ‘सनम तेरी कसम’ नाम से रिलीज हुई, तो डायरेक्टर लॉरेंस डिसूजा ने मीडिया में कहा कि उन्हें याद ही नहीं था कि ये फिल्म अब तक रिलीज नहीं हुई थी. उन्होंने कहा, “मैं तो भूल ही गया था कि ये फिल्म कभी बनी थी.”

सैफ ने किया प्रमोशन से इनकार
उस वक्त सैफ अली खान अपनी हिट फिल्म ‘लव आज कल’ के प्रमोशन में बिजी थे. जब उन्हें पता चला कि ‘सनम तेरी कसम’ रिलीज हो रही है, तो उन्होंने साफ कह दिया कि वो इस फिल्म को प्रमोट नहीं करेंगे. उन्होंने इंटरव्यू में कहा, "मैं तब बहुत ही खराब एक्टर था, और इस फिल्म को लेकर मुझे शर्मिंदगी है."

बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी फिल्म
फिल्म का मशहूर गाना "इतना भी ना चाहो मुझे" असल में पाकिस्तानी फिल्म ‘पर्दा ना उठाओ’ के गाने की कॉपी था. यह गाना पहले नदीम सैफी ने अपने प्राइवेट एल्बम ‘सायशा’ (1994) में गाया था. ये कहना गलत नहीं होगा कि ‘सनम तेरी कसम’ एक ऐसी फिल्म रही जिसके नाम बदले, चेहरे बदले, पर फिल्म की किस्मत नहीं बदली. यही वजह थी कि 'सनम तेरी कसम' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, ‘सनम तेरी कसम’ का बजट करीब 2.5 करोड़ रुपये था लेकिन 15 साल बाद जब फिल्म रिलीज हुई, तो दर्शकों ने इसे सिरे से नकार दिया.

Read more!

RECOMMENDED