'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 17 अभी चल रहा है. हाल ही में कुछ बच्चे हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के पूछे गए सवालों के जवाब देते नजर आए. इनमें से एक थे गुजरात के कक्षा 5 के छात्र इशित भट्ट. 10 साल के इशित ने अमिताभ बच्चन से ऐसे बात की कि हर कोई हैरान रह गया. उनके इस व्यवहार को लेकर दर्शक हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर इस पर बहस शुरू हो गई है.
अमिताभ बच्चन से करने लगे बहस
शो की शुरुआत में इशित ने अमिताभ बच्चन से कहा, मुझे रूल्स बता हैं इसलिए आप मुझे रूल्स समझाने मत बैठना. इसके बाद उन्होंने पहले चार सवालों के जवाब ऑप्शन के बिना दिए. एक सवाल के दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन को बीच में ही रोकते हुए कहा, ऑप्शन के बिना बोल रहा हूं लॉक करो डांस. जो भी ऑप्शन है लॉक करो. अगले सवाल में इशित ने सीधे कहा, सर आप सवाल तो पूछो. इशित भले ही कॉन्फिडेंट थे, पर लोगों ने उनके इस बर्ताव को रूड कहा.
आत्मविश्वास की वजह से बाहर हुए इशित
इशित से 25,000 रुपये का 5वां सवाल पूछा गया. सवाल रामायण पर आधारित था. इशित ने चार विकल्प मांगे और आत्मविश्वास से विकल्प B चुना. लेकिन उनका जवाब गलत निकला और इशित बिना किसी इनाम के शो से बाहर हो गए.
लोगों ने इशित को जमकर किया ट्रोल
बच्चे के इस बर्ताव से यूजर्स नाराज हैं.एक यूजर ने लिखा, इस उम्र में इस तरह का घमंडी व्यवहार ज्यादातर माता-पिता के प्रोत्साहन से आता है. दूसरे यूजर ने कहा, उनके माता-पिता इस व्यवहार पर गर्व कर रहे थे… ऐसे माता-पिता पर शर्म आती है. एक ने लिखा, अगर आप अपने बच्चों को विनम्रता, धैर्य और शिष्टाचार नहीं सिखा सकते तो वे ऐसे रुखे और आत्मविश्वासी बन जाते हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, अगर आपका बच्चा ज्ञानवान है लेकिन शिष्टाचार नहीं जानता और बड़े लोगों के सामने सही तरीके से बोलना नहीं जानता, तो वह कभी सफल नहीं हो सकता.