scorecardresearch

Bigg Boss 19: आवेज दरबार की फैमिली ने जान बूझकर करवाया शो से एग्जिट? खुद बताया किस वजह से दुखी हैं वो

सोशल मीडिया पर आवेज के एग्जिट को लेकर अलग ही थ्योरी चल रही है. लोगों का सवाल है कि इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग वाले आवेज को सबसे कम वोट कैसे मिल गए?

आवेज दरबार (Photo: X @ColorsTV) आवेज दरबार (Photo: X @ColorsTV)
हाइलाइट्स
  • एग्जिट के तरीके से भी निराश हुए आवेज

  • सोशल मीडिया पर वायरल हुई कॉन्सपिरेसी

रविवार को बिग बॉस 19 के घर से कोरियोग्राफर और कंटेंट क्रिएटर आवेज दरबार की एग्जिट ने फैंस को चौंका दिया. सबसे कम वोट मिलने के कारण उनका शो से बेघर होना. लेकिन सोशल मीडिया पर आवेज के एग्जिट को लेकर अलग ही थ्योरी चल रही है. लोगों का सवाल है कि इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग वाले आवेज को सबसे कम वोट कैसे मिल गए?

कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि उनकी फैमिली ने 2 करोड़ रुपये की पैनल्टी देकर उन्हें शो से बाहर कराया लेकिन इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में Awez ने इन सभी अफवाहों को खारिज किया है.

मैं और मेरी फैमिली इस एग्जिट से शॉक्ड हैं
आवेज ने बातचीत में कहा, 'मैं बहुत परेशान हूं' अगर मुझे दो करोड़ देने थे, तो मैं अंदर क्यों जाता, जहां इनाम की राशि 50 लाख है? इतने पैसे बेकार क्यों खर्च करने? अगर मैंने कोई गलती की है, तो उसका सामना करने में मुझे डर नहीं है और मेरी फैमिली भी पूरी तरह से शॉक्ड हैं. अगर हमने पेमेंट किया होता, तो सोशल मीडिया पर इतना इमोशनल पोस्ट क्यों करते?'

उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सिस्टर-इन-लॉ गौहर खान को लग रहा था कि मेकर्स शुभी जोशी को घर में ला सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैमिली को डर था कि शुभी की एंट्री से आवेज की इमेज खराब हो सकती है, इसलिए उनके शो से बाहर निकलने का फैसला लिया गया.

डेटिंग अफवाहों का खंडन
आवेज ने साफ किया कि उन्होंने कभी शुभी जोशी को डेट नहीं किया. उन्होंने कहा, 'मैं किसी की इज्जत खराब नहीं करना चाहता. मैं अपनी जिंदगी को लेकर खुश हूं और नगमा मिराजकर सब जानती हैं. हमारी शादी आने वाली है और हमारा ध्यान अपने भविष्य को संवारने पर है.'

हाउसमेट्स के व्यवहार से भी आहत
आवेज ने यह भी बताया कि उनके कुछ हाउसमेट्स के बैकस्टेज बातें उन्हें बेहद दुखी कर गईं. बशीर अली और अमाल मलिक ने उनके बारे में अफेयर्स की बातें की थीं. आवेज ने कहा, “जिन लोगों ने मुझसे माफी मांगते हुए विश्वास दिलाया, मैंने उन्हें मौका दिया. मुझे पता नहीं था कि इतनी नफरत छिपी हुई थी. मैं बेहद दुखी और शॉक्ड हूं.”

एग्जिट का तरीका भी निराशाजनक
आवेज के अनुसार, उनके शो से बाहर जाने का तरीका भी उन्हें दुखी कर गया. उन्हें घर में दोस्तों से मिलने का मौका नहीं मिला. आवेज को लगा कि यह सिर्फ एक प्रैंक है और उन्हें वापस घर में भेजा जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. घर के दोस्तों के उनके नाम पुकारने और रोने को देखकर उनका दिल और टूट गया. उन्होंने सिर्फ यही चाहा कि उनके दोस्त गेम खेलते रहें.