
जब भी भारत की सबसे सफल अभिनेत्रियों की बात होती है, तो दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय जैसी अभिनेत्रियों का जिक्र होता है. वहीं प्रियंका चोपड़ा अपनी अंतरराष्ट्रीय सफलता की वजह से चर्चा में रहती हैं. ऐसे में यह मानना यह थोड़ा मुश्किल हो सकता है कि इन स्टार्स में से कौन सबसे अमीर होगी. तो चलिए इस बात का खुलासा करते हैं.
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट ने उठाया पर्दा
हाल ही में जारी हुई हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री का खिताब जूही चावला को मिला है. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति ₹7790 करोड़ है. इस आंकड़े ने उन्हें न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया की सबसे अमीर अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल कर दिया है.
फिल्मों से ज्यादा बिज़नेस से कमाई
जूही चावला की संपत्ति का बड़ा हिस्सा फिल्मों से नहीं बल्कि उनके और पति जय मेहता के बिज़नेस निवेश से आता है. इनमें रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस और कोलकाता नाइट राइडर्स क्रिकेट टीम शामिल हैं. अन्य रिपोर्ट्स बताती हैं कि ऐश्वर्या राय ही एकमात्र ऐसी भारतीय अभिनेत्री हैं जिनकी संपत्ति ₹880 करोड़ से ऊपर है.
90 के दशक की सुपरस्टार
90 के दशक में जूही चावला बॉलीवुड की टॉप स्टार थीं. 2000 के बाद उन्होंने सहायक भूमिकाएं निभानी शुरू कीं और 2010 के बाद से फिल्मों का चयन बेहद सीमित कर दिया. पिछले दशक में उन्होंने गुलाब गैंग, चॉक एंड डस्टर, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, शर्माजी नमकीन और फ्राइडे नाइट प्लान जैसी चुनिंदा फिल्मों में काम किया.
बॉक्स ऑफिस से दूरी, ओटीटी पर मौजूदगी
पिछले दस सालों में जूही की ज्यादातर फ़िल्में ओटीटी या छोटे स्तर की स्वतंत्र फिल्मों के रूप में रिलीज़ हुईं. उनका आखिरी बड़ा बॉक्स ऑफिस हिट अजय देवगन की फिल्म "सन ऑफ सरदार" (2012) रही. इसके बाद से वे सिल्वर स्क्रीन पर भले ही कम नज़र आई हों, लेकिन उनकी संपत्ति लगातार आसमान छूती रही है.