बॉलीवुड एक्टर सुष्मिता सेन हाल ही में अपने लिए मर्सिडीज GLE 53 AMG खरीदी है. सुष्मिता की इस नई मर्सिडीज की कीमत 1.64 करोड़ रुपए हैं. इसको लेकर सुष्मिता काफी एक्साइटेड हैं. पूर्व मिस यूनिवर्स ने नई कार की तस्वीरें शेयर कीं और लिखा “ब्यूटी एंड द बीस्ट #yourstruly #officialpicture लव लव लव!!!"
फैंस ने दी जमकर बधाई
बता दें कि सुष्मिता की ये मर्सिडीज ब्लैक कलर की है. उन्होंने ड्राइविंग करते हुए एक वीडियो भी साझा किया है, जिस पर कैप्शन लिखा था. "और वह महिला जो ड्राइव करना पसंद करती है ... खुद को यह शक्तिशाली सुंदरता उपहार में देती है." सुष्मिता के इस पोस्ट पर उनके फैंस ने खूब बधाई दी है. एक फैन ने लिखा, "बधाई हो पावर लेडी...आपके व्यक्तित्व पर बहुत सूट करता है." सुष्मिता के भाई राजीव सेन ने भी बधाई नोट लिखा.
आर्या 3 में नजर आएंगी सुष्मिता
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुष्मिता अगली बार आर्या 3 में दिखाई देंगी. इस सीरीज के इससे पहले के दो पार्ट काफी सक्सेसफुल रहे थे. इस सीरीज ने ओटीटी पर अपनी खास जगह बनाई है. दर्शक भाग तीन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
अभिनेत्री ने हाल ही में अपने आर्या परिवार का एक वीडियो साझा किया और लिखा, "सबसे गर्म घर वापसी. मेरी #आर्या फैमिली … डार्लिंग्स डार्लिंग्स … मेरे साथ खड़े रहो !!!" अभिनेत्री वीडियो की शुरुआत यह कहते हुए करती है, "आर्या के घर में आपका स्वागत है." दरवाजा आर्या की टीम की दिल को छू लेने वाली मुस्कान के साथ खुलता है. सुष्मिता ने एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें बताया गया है कि आर्या 3 की शूटिंग चल रही है
सुष्मिता सेन ने एक ऐसी मां की भूमिका निभाई है जिसे अपने परिवार को आपराधिक अंडरवर्ल्ड से बचाने के लिए कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है. इस सीरीज के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर (फीमेल) के लिए फिल्मफेयर भी मिला है. साथ ही आर्या को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट सीरीज के लिए नॉमिनेट भी किया गया था.