साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की अपकमिंग फिल्म जन नायकन उनके फिल्मी करियर की आखिरी फिल्म साबित होने वाली है. थलापति विजय ने फिल्मों से संन्यास लेने का ऐलान किया है, ताकि वो राजनीति में खुद को पूरी तरह समर्पित कर सकें. कल इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. विजय ने सोशल मीडिया पर जन नायकन का पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी दी. विजय की आखिरी फिल्म का ट्रेलर 3 जनवरी को रिलीज होगा.
विजय की आखिरी फिल्म का ट्रेलर कब?
साउथ सुपरस्टार विजय थलापति की आखिरी फिल्म 'जन नायकन' की ट्रेलर रिलीज होने वाला है. यह फिल्म 9 जनवरी को बड़े परदे पर दस्तक देने वाली है. बताया जा रहा है कि विजय थलापति अब पूरी तरह राजनीति में सक्रिय होने वाले हैं. इसलिए उन्होंने फिल्मी दुनिया से संन्यास लेने का इरादा कर लिया है. या यूं कहें कि फिल्मी करियर को अलविदा कह ही दिया है.
विजय ने भी अपने फैंस को सरप्राइज देने का प्लान किया है. विजय कल शनिवार को जन नायकन का फाइनल ट्रेलर रिलीज करने जा रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद पोस्टर शेयर करके दी है. जिसमें वो हाथ में बंदूक दिख रहे है और वह गुस्से में देख रहे हैं. थलापति विजय ने नए पोस्टर के साथ ट्रेलर की तारीख और टाइमिंग दोनों की ही जानकारी दे दी है. जन नायकन का फाइनल ट्रेलर 3 जनवरी को शाम 6 बजकर 45 मिनट पर रिलीज होने वाला है. फिल्म का ट्रेलर तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगा.
विजय ने सिनेमा से संन्यास का किया है ऐलान-
27 दिसंबर को मलेशिया में 'जन नायकन' का ऑडियो लॉन्च इवेंट होस्ट किया गया था. जिसमें थलापति के फैंस का हुजूम उमड़ आया था. इस दौरान विजय काफी इमोशनल नजर आए . उनकी आंखों से आंसू छलक आए थे. इसी इवेंट में उन्होंने सिनेमा से रिटायरमेंट की घोषणा की थी. विजय थलापति का स्टारडम कितना बड़ा है. उनकी दीवानगी किस हद तक फैंस के सिर चढ़कर बोलती है.
एडवांस बुकिंग में 15 करोड़ की कमाई-
जन नायकन ने ओपनिंग डे के एडवांस बुकिंग में ही अबतक 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. जिसमें बड़ा हिस्सा ओवरसीज का है. भारत में इसकी एडवांस बुकिंग अभ कर्नाटक और केरल में शुरू हुई है, जहां फिल्म ने अबतक 3 करोड़ कमाए हैं. विजय की ये आखिरी फिल्म है लिहाजा इस वजह से भी फैंस इमोशनल हो रहे हैं. और इसलिए उनकी फिल्म का गवाह बनना चाहते हैं.
हिंदी में भी देख सकते हैं मूवी-
मूल रूप से तमिल भाषा में बनी जन नायकन तेलुगु और हिंदी में भी रिलीज होगी. माना जा रहा है कि विजय थलापति के फिल्मी करियर की आखिरी फिल्म होने की वजह से जन नायकन बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर देगी. मुमकिन ये भी है कि जन नायकन विजय थलापति के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित होगी.
ये भी पढ़ें: