गिरिजा ओक इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही हैं. 'द वूमन इन द ब्लू साड़ी' के नाम से वायरल हुई गिरिजा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एआई-मॉर्फ्ड तस्वीरों को देख परेशान हो गई हैं. गिरिजा ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी परेशानी जाहिर करती हुई दिख रही हैं.
मैं बौखलाई हुई हूं… समझ नहीं आता क्या करूं
गिरिजा ने लिखा, 'पिछले कुछ दिनों से जो कुछ हो रहा है, उससे मैं बौखलाई हुई हूं. जब अचानक इतने लोगों का ध्यान आप पर होता है तो समझ नहीं आता कि कैसे रिएक्ट करना चाहिए. हालांकि, बहुत लोगों का प्यार भी मिल रहा है, ढेरों मैसेज और कमेंट आ रहे हैं, मैं सबकी शुक्रगुजार हूं.'
गिरिजा ने ये भी बताया कि कुछ लोग उनकी तस्वीर को एडिट कर अश्लील पोस्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया पर मेरी तस्वीरों को एडिट करके अश्लील बनाया जा रहा है मेरी कुछ तस्वीरें एआई द्वारा छेड़छाड़ की गई हैं और अच्छी नहीं हैं. उनमें एआई-मॉर्फ्ड वीडियो भी हैं. वे बेहद खराब हैं और मुझे परेशान कर रहे हैं. मैं इसी जमाने की लड़की हूं, जानती हूं कि सोशल मीडिया कैसे काम करता है. जब कोई वायरल होता है तो सभी उस वेव में शामिल होना चाहते हैं.'
मेरा 12 साल का बेटा है...
गिरिजा ने सबसे बड़ी चिंता अपने 12 साल के बेटे को लेकर जताई, मेरा एक बारह साल का बेटा है…आज वो सोशल मीडिया पर नहीं है. लेकिन कभी न कभी वो सोशल मीडिया पर होगा. उसे कभी न कभी ये फर्जी तस्वीरें सोशल मीडिया पर मिल ही जाएंगी. ये इंटरनेट से कभी हटेंगी नहीं. अगर उसने अपनी मां की ऐसी अश्लील तस्वीरें देख लीं, मुझे ये सोचकर डर लगता है. ये डरावना है, भले ही दर्शक जानते हैं कि ये फर्जी हैं.
जब प्रोफेसर ने पूछा था What are babes?
गिरिजा उस समय ट्रेंड में आईं जब उनका नीली साड़ी वाला इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. लल्लनटॉप से बातचीत में उन्होंने कॉलेज के दिनों का एक मजेदार किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि सालों पहले उनके फिजिक्स के प्रोफेसर क्लास में आए बच्चों से एक सवाल पूछा- What are babes? इस सवाल ने बच्चों को असहज कर दिया. बाद में पता चला कि वह कहना चाहते थे, What are waves? लेकिन जुबान फिसल गई. यह क्लिप सोशल मीडिया पर फैल गई और गिरिजा रातोंरात 'वुमन इन द ब्लू साड़ी' बन गईं.
थिएटर से फिल्मों तक का लंबा सफर
नागपुर में जन्मी गिरिजा ने करियर की शुरुआत थिएटर से की. बाद में मराठी, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में काम किया. गिरिजी की पहली फिल्म थी ‘मानिनी’ जो कि 2004 में रिलीज हुई थी. बॉलीवुड में वह ‘तारे जमीन पर’ (2007), ‘शोर इन द सिटी’ (2010) और शाहरुख खान की ‘जवान’ (2023) में नजर आ चुकी हैं. गिरिजा मशहूर मराठी अभिनेता गिरीश ओक की बेटी हैं और फिल्ममेकर सुहृद गोडबोले की पत्नी हैं.