अगर आप रोजाना ट्रैफिक सिग्नल पर रेड लाइट देखकर झल्ला जाते हैं, तो अब जयपुर की ट्रैफिक पुलिस ने इसका दिल छू लेने वाला हल निकाल लिया है. शहर के कुछ खास चौराहों पर जब रेड लाइट जलती है तो वो अब गोल नहीं, बल्कि दिल के आकार में चमकती नजर आती है. यह दिल न केवल ट्रैफिक रुकने का इशारा देता है बल्कि लोगों के दिल को भी सुकून देता है.
20 चौराहों पर अनूठा प्रयोग-
दरअसल, जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी के करीब 20 प्रमुख चौराहों पर यह अनूठा प्रयोग शुरू किया है. पहले चरण में इसे ट्रायल के रूप में लगाया गया है और लोगों की प्रतिक्रिया बेहद उत्साहजनक रही है. जब यह हर्ट शेप सिग्नल ब्लिंक करता है तो लोग मुस्कराए बिना नहीं रह पाते.
दिल वाली लाइट सुकून देती है- मुसाफिर
अक्सर रेड लाइट पर लंबा इंतजार लोगों को चिड़चिड़ा बना देता है. लेकिन जब वही लाइट दिल के आकार में चमकती है, तो मानो गुस्सा ठंडा पड़ जाता है. मोटरसाईकिल चालक रूपेंद्र का कहना है कि ये दिल वाली रेड लाइट वाकई दिल को सुकून देती है. ऐसा लगता है कि सिग्नल हमें प्यार से कह रहा हो ‘रुको, सुरक्षित रहो, घर कोई तुम्हारा इंतजार कर रहा है.
पहल के पीछे संवेदनशील सोच-
इस पहल के पीछे सिर्फ डिजाइन नहीं, बल्कि संवेदनशील सोच भी है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी सत्यवीर सिंह बताते हैं कि दिल का सिंबल अपनेपन का एहसास कराता है. ट्रैफिक पुलिस सख्त जरूर है, लेकिन जनता के साथ है. हम लोगों को सुरक्षा और जिम्मेदारी का अहसास दिलाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करवाना जरूरी है, लेकिन लोगों में संवेदना के जरिए जागरूकता लाना और भी असरदार तरीका है. साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी दिल का निशान प्यार का है, लेकिन नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई सख्त होगी.
(विशाल शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: