40 साल किया मैकडॉनल्ड्स में काम, टेबल सफाई से शुरू की जर्नी.. सम्मान के तौर पर मिले 35 लाख रुपए

अमेरिका के एक मैकडॉनल्ड्स में एक युवक को 35 लाख से ज्यादा का इनाम दिया गया. यह इनाम उसे कंपनी के प्रति समर्पण और वफादारी के तौर पर दिया गया.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

अमेरिका में एक भावुक करने वाला मामला सामने आया है. जो यह बताता है कि मैकडॉनल्ड्स सिर्फ एक फास्ट-फूड ब्रांड नहीं, बल्कि वफादारी, समर्पण और परिवार जैसा बंधन की पहचान भी है. दरअसल भारतीय मूल के परगन सिंह, जिन्हें सब प्यार से बलबीर कहते हैं, मैसाचुसेट्स के सॉगस शहर के मैकडॉनल्ड्स में पिछले चार दशक से काम कर रहे हैं. 

बलबीर की इस निष्ठा को सलाम करते हुए रेस्टोरेंट ने उनके नाम एक खास डिनर आयोजित किया और 40 हज़ार डॉलर (करीब  ₹35.5 लाख) सम्मान के तौर पर दिए.

सफाई कर्मी के तौर पर हुई जर्नी शुरू
बलबीर ने अपने पिता के साथ काम शुरू किया था. शुरुआत में उन्होंने टेबल साफ करने, कचरा उठाने और किचन में मदद जैसे काम किए. लेकिन मेहनत और लगन ने जल्द ही उन्हें स्विंग मैनेजर की ज़िम्मेदारी तक पहुंचा दिया.

वर्कप्लेस पर उन्हें सब ‘पापा बियर’ के नाम से बुलाते हैं. रेस्टोरेंट की मालिक लिंडसे वॉलिन उनकी जमकर तारीफ करती है. उनका कहना है कि बलबीर अपने पिता के साथ आए और थोड़े ही समय में परिवार जैसे बन गए. सभी कर्मचारी उन्हें प्यार से ‘पापा बियर’ कहते हैं. वॉलिन आज चार मैकडॉनल्ड्स आउटलेट संभालती हैं और बलबीर सभी के लिए प्रेरणा बने हुए हैं. 

काम ही नहीं, परिवार जैसा साथ
बलबीर ने सम्मान समारोह में कहा कि यह वर्कप्लेस हमेशा उनके लिए दूसरा घर जैसा रहा है. इसी प्यार और अपनत्व ने उन्हें 40 साल तक एक ही जगह काम करने का हौसला दिया.

 

Read more!

RECOMMENDED