UP Home Guard Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश में होमगार्ड के 41,424 खाली पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बार होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) करेगा. बोर्ड ने आवेदन के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिया है. आवेदन की अंतिम तारीख 17 दिसंबर है.
10वीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
आवेदन से पहले हर अभ्यर्थी को OTR (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) कराना अनिवार्य है. OTR नंबर मिलने के बाद ही उम्मीदवार होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. यह प्रक्रिया बोर्ड की वेबसाइट पर ही उपलब्ध है. सामान्य, पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है, जबकि एससी-एसटी वर्ग के लिए फीस 300 रुपये तय की गई है. उम्मीदवार को हाई स्कूल (10वीं) पास होना अनिवार्य है.
2 घंटे की लिखित परीक्षा होगी
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों की 2 घंटे की लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट और उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. चयन प्रक्रिया जिलेवार मेरिट के आधार पर आगे बढ़ेगी. खास बात यह है कि जिन अभ्यर्थियों के पास एनसीसी सर्टिफिकेट, 'आपदा मित्र' प्रमाणपत्र या चार पहिया ड्राइविंग लाइसेंस है, उन्हें अतिरिक्त 1 से 3 अंक दिए जाएंगे.
ड्यूटी के आधार पर भुगतान
होमगार्ड स्वयंसेवकों को स्थायी वेतन नहीं मिलता, बल्कि उन्हें ड्यूटी के आधार पर भुगतान किया जाता है. वर्तमान दर के अनुसार, एक होमगार्ड को 600 प्रतिदिन ड्यूटी भत्ता दिया जाएगा, साथ में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित महंगाई भत्ता (DA) भी शामिल होगा. इससे अभ्यर्थियों को प्रति माह होने वाली कमाई ड्यूटी की संख्या के अनुसार तय होगी.
आवेदन के दौरान किसी भी तकनीकी समस्या या शंका के समाधान के लिए भर्ती बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर 18009110005 जारी किया है. बोर्ड का कहना है कि उम्मीदवार किसी भी प्रकार की सहायता के लिए सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
-संतोष शर्मा की रिपोर्ट