दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर ऑपरेटर विनोद कुमार चौधरी ने अपने नाम एक नहीं, दो नहीं बल्कि पूरे नौ गिनिज़ बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करवाए हैं. विनोद चौधरी ने साल 2014 में नाक के जरिए की-बोर्ड पर 46.30 सेकंड में 103 वाक्य टाइप किए थे, जो एक रिकॉर्ड है. साल 2016 में एक हाथ से 6.9 सेकंड में A टू Z तक टाइप कर दिया. फिर 2016 में ही आंखों में पट्टी बांधकर 6.71 सेकंड में A से Z तक टाइपिंग की. 2017 में विनोद ने मुंह में पेन रखकर टाइपिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. ऐसे ही 2018 में उन्होंने मुंह से टाइपिंग करने के अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा. इसके साथ 2019 में एक उंगली से सबसे तेज टाइपिंग करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया. देखिए ये रिपोर्ट.
JNU's School of Environmental Sciences computer operator Vinod Kumar Chaudhary has nine Guinness World Records to his name. Vinod has made record for fastest typing with his nose in 2014 and fastest typing blindfolded. Watch this report.